रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था आरोपी, महीनों बाद NCB ने दबोचा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी कई गिरफ्तारियां कर रही है। इस कड़ी में एनसीबी ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी महीनों से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि ये आरोपी ड्रग्स केस से सीधा जुड़ा हुआ है। ये रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था। इस आरोपी का ड्रग्स सप्लाई का गैंग काफी बड़ा है। इस आरोपी का नाम रीगल महाकाल बताया जा रहा है।
ड्रग सप्लायर रीगल महाकाल रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती तक ड्रग पहुंचाने के लिए दूसरे सप्लायर अनुज केशवानी से संपर्क करता था और फिर अनुज रिया और शोविक तक ड्रग्स पहुंचाता था। एनसीबी ने मुंबई में कई जगह पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपयों के ड्रग्स बरामद किए गए है। आपको बता दें कि एनसीबी की टीम ने अंधेरी के लोखंडवाला में भी छापेमारी की। यहां एनसीबी को नकदी और ड्रग्स बरामद हुए। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
#SushantSinghRajput death case: Accused Regel Mahakal being taken for a medical test. He'll be produced before court today. https://t.co/MqqF1De6wd pic.twitter.com/SQ3pmlvJTx
— ANI (@ANI) December 9, 2020
आपको बता दें कि बीते दिनों एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी छापा मारा था। इस छापेमारी में उनके घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। एनसीबी ने आगे की कार्रवाई करते हुए भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, भारती और हर्ष दोनों ही जमानत पर बाहर है। इसके अलावा, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के पास से भी 1.7 ग्राम हैश बरामद हुआ था। करिश्मा ने जमानत के लिए कोर्ट से गुहार लगाई और उन्हें जमानत मिल गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS