रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था आरोपी, महीनों बाद NCB ने दबोचा

रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था आरोपी, महीनों बाद NCB ने दबोचा
X
एनसीबी ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था। इस आरोपी का ड्रग्स सप्लाई का गैंग काफी बड़ा है। इस आरोपी का नाम रीगल महाकाल बताया जा रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी कई गिरफ्तारियां कर रही है। इस कड़ी में एनसीबी ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी महीनों से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि ये आरोपी ड्रग्स केस से सीधा जुड़ा हुआ है। ये रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था। इस आरोपी का ड्रग्स सप्लाई का गैंग काफी बड़ा है। इस आरोपी का नाम रीगल महाकाल बताया जा रहा है।

ड्रग सप्लायर रीगल महाकाल रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती तक ड्रग पहुंचाने के लिए दूसरे सप्लायर अनुज केशवानी से संपर्क करता था और फिर अनुज रिया और शोविक तक ड्रग्स पहुंचाता था। एनसीबी ने मुंबई में कई जगह पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपयों के ड्रग्स बरामद किए गए है। आपको बता दें कि एनसीबी की टीम ने अंधेरी के लोखंडवाला में भी छापेमारी की। यहां एनसीबी को नकदी और ड्रग्स बरामद हुए। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें कि बीते दिनों एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी छापा मारा था। इस छापेमारी में उनके घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। एनसीबी ने आगे की कार्रवाई करते हुए भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, भारती और हर्ष दोनों ही जमानत पर बाहर है। इसके अलावा, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के पास से भी 1.7 ग्राम हैश बरामद हुआ था। करिश्मा ने जमानत के लिए कोर्ट से गुहार लगाई और उन्हें जमानत मिल गई।

Tags

Next Story