एनसीबी के निशाने पर आए करण जौहर, पूछताछ के दौरान रकुलप्रीत सिंह ने लिए चार स्टार्स के नाम

एनसीबी की पूछताछ में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि रकुलप्रीत सिंह ने एनसीबी की पूछताछ में चार स्टार्स के नाम लिए हैं। उसने कहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर क्षितिज वर्मा उन स्टार्स को ड्रग्स पहुंचाते थे। इसके बाद करण जौहर भी एनसीबी के निशाने पर आ गए हैं।
रिया को ठहराया कसूरवार
एनसीबी की पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह ने पूरी तरह से रिया को दोषी ठहरा दिया है। रकुलप्रीत सिंह ने कहा है कि उस चैट में हो रही बात रिया के ड्रग्स की थी। उस ड्रग्स से रकुलप्रीत सिंह का कोई लेना-देना नहीं है।
रकुलप्रीत सिंह ने कहा है कि मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए। इतना ही नहीं, मैंने कभी ड्रग्स खरीदा भी नहीं है। उनका किसी पेडलर से कोई लेना-देना नहीं है। रकुलप्रीत ने कहा कि उनकी और रिया की 2018 में ड्रग्स को लेकर बात हुई थी। इसमें रकुलप्रीत सिंह ने रिया को उनके घर से ड्रग्स ले जाने को कहा था। उन्होंने एनसीबी को बताया कि उनके पास रिया का ड्रग्स था जिसे वो ले जाने के लिए कह रही थी।
चार स्टार्स का लिया नाम
रकुलप्रीत सिंह ने पूछताछ में धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद का नाम लिया है। रकुलप्रीत ने कहा है कि क्षितिज चार स्टार्स को ड्रग सप्लाई किया करते थे। इसके अलावा क्षितिज ने भी असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया है।
एनसीबी के निशाने पर करण जौहर
एनसीबी के निशाने पर अब करण जौहर भी आ गए हैं। जानकारी मिल रही है कि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह ने एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से करण जौहर के घर होने वाली ड्रग पार्टी की शिकायत की है। इसके बाद करण जौहर की पार्टी में शामिल लोग भी एनसीबी के निशाने पर आ सकते हैं। बता दें कि इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर सहित कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS