समन न मिलने की बात कहकर पेश नहीं हुई रकुल प्रीत सिंह, एनसीबी बोलीं- 'बहानेबाजी कर रही एक्ट्रेस'

समन न मिलने की बात कहकर पेश नहीं हुई रकुल प्रीत सिंह, एनसीबी बोलीं- बहानेबाजी कर रही एक्ट्रेस
X
रकुल प्रीत सिंह आज समन न मिलने की बात कहकर एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंची। इस पर एनसीबी के अधिकारियों ने कहा- ' रकुल बहानेबाजी कर रही, हमने उनको कल ही समन भेज दिया था'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से आज सुशांत सिंह राजपूत ड्रस केस को लेकर पूछताछ होनी थी। इसको लेकर एनसीबी ने उन्हें कल यानी 23 सितंबर को समन भेज दिया था। लेकिन रकुल का कहना है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला है। जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहाने कर रही है। अब रकुल प्रीत सिंह कल एनसीबी के सामने पेश होंगी। आपको बता दें कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान समेत 7 लोगों को समन जारी किया है। जिनसे अब एनसीबी पूछताछ करेगी।

एनसीबी इन सभी से अलग-अलग पूछताछ करेगी। समन मिलने के बाद आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी एनसीबी दफ्तर पहुंची, जहां उनसे पूछताछ जारी है। रकुल प्रीत को भी आज ही एनसीबी के सामने पेश होना था, लेकिन समन न मिलने की बात कहर पर एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंची। इस अधिकारियों का कहना है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को कल समन जारी किया गया था। हमने अलग-अलग तरीके से उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन अब तक उनका जवाब नहीं आया है।


वहीं अभी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई में नहीं है, इसलिए उनसे और उनकी मैनेजर करिश्मा से 25 सितंबर यानी कल एनसीबी पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ होगी। आज यानी 24 सितंबर, 25 सितंबर और 26 सितंबर को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इन तीन दिनों में कोई अहम और बड़ा खुलासा हो सकता है। जहां दीपिका पादुकोण का नाम अपने आप में ही बड़ा है, तो वहीं सारा (Sara Ali Khan) और श्रद्धा दोनों ही स्टार डॉटर्स है। सारा अली खान सैफ और अमृता की बेटी है तो वहीं श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर की बेटी है और दोनों ही सुशांत की अच्छी दोस्त रह चुकीं है। दोनों ही सुशांत के संग काम कर चुकी है।

Tags

Next Story