शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने चेंज किया इंस्टाग्राम पर Name, अब इस नाम से करें सर्च

शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने चेंज किया इंस्टाग्राम पर Name, अब इस नाम से करें सर्च
X
नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल दिया है। नेहा ने अपने इंस्टा पर एक के बाद एक शादी के हर फंक्शन की फोटो शेयर की थी।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी की थी। शादी की बधाईयों का सिलसिला अभी तक जारी है। दिल्ली के गुरुद्वारा में नेहा और रोहन ने एक-दूसरे को वचन देते हुए सात फेरे लिए। दोनों की शादी काफी चर्चाओं में रही है। शादी के बाद जिंदगी काफी बदल जाती है। नेहा ने भी अपनी जिंदगी के बदलाव के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर भी काफी बदलाव किया है।

सबसे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम का नाम चेंज किया है। चूंकि अब नेहा कक्क़ड़, मिस नेहा से मिसेज नेहा बन गई है। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम का नाम भी बदल दिया है। नेहा अब इंस्टाग्राम पर 'मिसेज सिंह' के नाम से मिलेंगी। नेहा कक्कड़ ने शादी के महज 5 दिनों बाद ही अपना नाम चेंज कर लिया है। नेहा ने अपने वेरीफाइड एकाउंट पर लिखा- 'नेहा कक्कड़ (मिसेज सिंह)' उन्होंने प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने इसके आगे मिसेज सिंह लगा लिया है।


आपको बता दें कि नेहा अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शादी के फंक्शन की कई फोटो शेयर की थी। हल्दी हो या मेहंदी, शादी हो या डांस, हर फंक्शन की फोटो नेहा ने अपने फैंस के साथ शेयर की। नेहा का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में नेहा रोहनप्रीत को रिंग पहनाती नजर आ रही है। आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की उम्र में 7 साल का अंतर है। नेहा 32 साल की है तो वहीं रोहनप्रीत 25 साल के है। 7 साल के इस एज गेप के कारण दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Tags

Next Story