प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच स्पॉट हुई नेहा कक्कड़, 2 लाख के हैंड बैग से छिपाया अपना बेबी बंप

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच स्पॉट हुई नेहा कक्कड़, 2 लाख के हैंड बैग से छिपाया अपना बेबी बंप
X
बधाईयों के बीच नेहा कक्कड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान वो दो लाख के कीमत के हैंड बैग से अपना बेबी बंप छिपाती नजर आई। नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए।

नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। नेहा कक्कड़ का बेबी बंप के साथ फोटो काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद से बधाईयों का सिलसिला जारी है। इन बधाईयों के बीच नेहा कक्कड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान वो जैकेट से अपना बेबी बंप छिपाती नजर आई। नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। कैमरा देख दोनों ने प्यारी से मुस्कान दी, लेकिन मीडिया के सवालों से बचते भी नजर आए।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस फोटो में नेहा रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही है। फोटो में रोहन ने नेहा कक्कड़ को पीछे से हग किया हुआ है। नेहा कक्कड़ ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'ख्याल रखा करो '#ख्याल रख्या कर'.. इसके साथ ही दो खुशी वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं। नेहा के इस पोस्ट पर रोहन प्रीत सिंह ने कमेंट किया और लिखा- 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू',

नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत की शादी 24 अक्टूबर को हुई थीं। दोनों की शादी एक गुरुद्वारे में हुई थी। शादी के बाद दोनों दुबई में अपना हनीमून मनाने गए। हनीमून के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। हालांकि अभी कुछ ऐसा साफ नहीं है, लेकिन फोटो और कमेंट्स को देख लोग प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगा रहे है। नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर रिद्धिमा तिवारी, कनिका मान, जय भानुशाली समेत कलाकारों ने उन्हें बधाई भी दी है।

Tags

Next Story