करोड़ों की प्रॉपर्टी की अकेली मालकिन है नेहा कक्कड़, एक गाने के लिए वसूली है मोटी फीस

करोड़ों की प्रॉपर्टी की अकेली मालकिन है नेहा कक्कड़, एक गाने के लिए वसूली है मोटी फीस
X
Neha Kakkar Net Worth: आज के समय में नेहा कक्कड़ टॉप सिंगर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। नेहा एक गाने के लिए काफी मोटी फीस लेती है।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ टॉप सेलिब्रेटीज में से एक है। नेहा कक्कड़ ने चार साल की उम्र से ही गाना शुरु कर दिया था। नेहा का जन्म यूं को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ, लेकिन उनका बचपन दिल्ली में बीता। नेहा ने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। नेहा जब 11वीं क्लास में थी, तब उन्होंने एक सिंगिग रियलिटी शो में हिस्सा लिया। जिसकी वजह से वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई। नेहा कक्कड़ किंग खान यानी शाहरुख खान की जबरदस्त फैन है।

नेहा कक्कड़ ने शाहरुख खान के लिए 'एसआरके एंथम' सॉन्ग गाया था। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया। नेहा ने अपने शुरुआती करियर में टीवी शो के ट्रैक में अपनी आवाजें दी। साल 2012 में उन्होंने सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कॉकटेल' के लिए 'सेकंड हेंड जवानी' सॉन्ग गाया। ये गाना हिट रहा। इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के लिए 'धतिंग डांस', श्रुति हासन की फिल्म 'रमैया वस्तावैया' के लिए 'जादू की झप्पी' जैसे गाने गाए।

वक्त के साथ नेहा कक्कड़ के सुपरहिट्स सॉन्ग्स उनके करियर को चार चांद लगा रहे थे। आज के समय में नेहा कक्कड़ टॉप सिंगर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। नेहा एक गाने के लिए काफी मोटी फीस लेती है। https://filmysiyappa.com/ के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 25 लाख से ज्यादा फीस वसूलती है। उनकी सालाना कमाई 5 करोड़ के करीब है। वहीं बात करें अगर उनकी प्रॉपर्टी की तो नेहा कक्कड़ की प्रॉपर्टी 4.5 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी के मुताबिक, नेहा कक्कड़ की संपत्ति 33 करोड़ रुपये है।

Tags

Next Story