नेहा कक्कड़ के शादी की वीडियो हुई Leak, दुल्हन के जोड़े में देख पति रोहनप्रीत का धड़का दिल

नेहा कक्कड़ के शादी की वीडियो हुई Leak, दुल्हन के जोड़े में देख पति रोहनप्रीत का धड़का दिल
X
नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग शादी कर ली है। उनकी शादी का एक वीडियो लीक हो चुका है। वीडियो में नेहा लाइक कलर के दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत संग शादी को लेकर चर्चाओं में छाई हुई है। रोहनप्रीत संग शादी कर नेहा कक्कड़ सात जन्मों तक के लिए जुड़ गई है। नेहा ने रोहनप्रीत के साथ गुरुद्वारे में शादी रचाई है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे है। नेहा ने लाइट कलर का बेहद खूबसूरत लंहगा पहना है। तो वहीं रोहनप्रीत ने भी सेम कलर की शेरवानी पहनीं हुई है। वीडियो क्लीयर नहीं है, लेकिन इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।

नेहा (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत की रिंग सेरेमनी की भी फोटो तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की रिंग सेरेमनी 23 अक्टूबर यानी कल हुई थी। जिसकी वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे है। एक वीडियो में रोहनप्रीत और नेहा के उंगलियों में एक दूसरे के नाम की अंगूठी साफ दिखाई दे रही है। दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुई नजर आए। वीडियो में नेहा व्हाइट कलर की टॉप और रेड स्कर्ट में नजर आ रही है। इस लुक में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही है। नेहा ने हाथों में लाल चूड़ा भी पहना हुआ है।

वहीं रोहनप्रीत ट्रेडिशनल वियर में दिख रही है। दोनों स्टेज पर अपने एक गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे है। इसके अलावा, नेहा की एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में नेहा रोहनप्रीत को रिंग पहनाती नजर आ रही है। आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की उम्र में 7 साल का अंतर है। नेहा 32 साल की है तो वहीं रोहनप्रीत 25 साल के है। 7 साल के इस एज गेप के कारण दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Tags

Next Story