Flashback 2020: बिहार के टीचर के डांस से लेकर 'रसोड़े में कौन था' तक ये टॉप 5 वीडियो जमकर हुए वायरल

Flashback 2020: बिहार के टीचर के डांस से लेकर रसोड़े में कौन था तक ये टॉप 5 वीडियो जमकर हुए वायरल
X
साल 2020 में कई वीडियोज वायरल हुई। इन वीडियो को अगर आज भी देख लिया जाए, तो हंसी अपने आप चेहरे पर आ जाएगी। चलिए आपको दिखाते है साल 2020 की टॉप 5 वायरल वीडियो

साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के ही नाम रहा। कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। इस हालातों के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियोज देखने को मिली, जिन्होंने हमारा जमकर मनोरंजन किया। हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। इन वीडियो को अगर आज भी देख लिया जाए, तो हंसी अपने आप चेहरे पर आ जाएगी। चलिए आपको दिखाते है साल 2020 की टॉप 5 वायरल वीडियो

'रसोड़े में कौन था'


'गर्मी' सॉन्ग पर डॉक्टर का डांस


'सरकार ने मेरी चप्पल छीन ली'

'आओ चले भागड़ा करे'

'एक चतुर नार'

Tags

Next Story