अब आमिर क्या करेंगे, कोरोना की मार का असर लाल सिंह चढ्ढा पर भी

अब आमिर क्या करेंगे, कोरोना की मार का असर लाल सिंह चढ्ढा पर भी
X
लाकडाउन हट भी गया तो शूटिंग, एडिटिंग और प्रमोशन में टाईम लगेगा। आमिर अपनी फिल्मों का जोर-शोर से प्रमोशन करने में विश्वास रखते हैं।

कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री में इस समय कई फिल्मों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इनमें आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा भी शामिल है। यह 2020 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आमिर हमेशा अच्छी फिल्में देने वालों में जाने जाते है। यह फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी।

लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में आसार कम ही हैं कि फिल्म अपने तय समय पर रिलीज हो पाएगी। लाकडाउन हट भी गया तो शूटिंग, एडिटिंग और प्रमोशन में टाईम लगेगा। आमिर अपनी फिल्मों का जोर-शोर से प्रमोशन करने में विश्वास रखते हैं।

उनकी जोरदार प्रमोशन की रणनीति इस बार भी थी और उन्होंने सरदारजी के लुक में फिल्म का पोस्टर जारी करके लोगों की जिज्ञासा भी जगा दी थी। लेकिन फिर कोरोना के चलते उनको चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। फिलहाल शूटिंग के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं और अगर मई-जून में शूटिंग होती भी है तो अपने नियत टाईम तक इसके पूरे होने के मौके कम हैं।



आमिर हमेशा से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने से पहले उसे एडिटिंग टेबल पर देखना पसंद करते है। इन सबके लिए टाईम चाहिए और कोरोना के चलते आमिर की पूरी टीम को कई सावधानियां भी बरतनी पड़ेंगी। मतलब अपनी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने से पहले आमिर को अभी बहुत पापड़ बेलने बाकी है।

Tags

Next Story