संसद जाने के बाद अब ससुराल जाने का मन बना रही हैं नुसरत जहां, जानें कौन है दुल्हा

संसद जाने के बाद अब ससुराल जाने का मन बना रही हैं नुसरत जहां, जानें कौन है दुल्हा
X
नुसरत जहां एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल कर के संसद पहुंची हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नुसरत अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई थीं। अब खबर यह आ रही कि नुसरत जल्द शादी करने जा रही हैं।

78 महिला सांसद 17वीं लोकसभा में जीत हासिल कर के संसद पहुंची हैं इनमें कुछ कलाकार भी शामिल हैं। नुसरत जहां एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल कर के संसद पहुंची हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नुसरत अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई थीं। अब खबर यह आ रही कि नुसरत जल्द शादी करने जा रही हैं।

कोलकाता बेस्ड बिजनेसमैन निखिल जैन से नुसरत जहां शादी रचाने जा रही हैं। इस शादी आयोजन इस्तांबुल में किया जाएगा और यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है।

अपने इंस्टाग्राम पर नुसरत जहां ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो रिंग पहने नजर आ रही हैं और उनका हाथ किसी ने पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में नुसरत ने कैप्शन लिखा है कि आखिरकार जब सच सपने से बेहतर हो, जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना।'

बीते दिनों ट्रोल होने के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में नुसरत ने कहा था कि ट्रोलिंग के लिए बस मुझे शुक्रिया कहना है मेरा मानना है कि लोग आपको पसंद करते हैं इसलिए ट्रोल करते हैं। नुसरत ने आगे कहा था कि मेरी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जब लोग आपको पसंद करते हैं तभी वो आपके बारे में बात करते हैं, आप पर अपना टाइम खर्च करते हैं, ये अच्छा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story