OMG 2: ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद नाखुश Pankaj Tripathi, जानें इंटरव्यू में क्या कहा

OMG 2: अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर OMG 2 अगस्त की 11 तारीख को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 से टकराने वाली है। यह फिल्म अपने पहली पार्ट की तरह ही रिलीज से पहले कई विवादों में घिर गई है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखे रहे हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेशन मिलने पर पंकज त्रिपाठी निराश नजर आ रहे हैं।
ए सर्टिफिकेट पर पंकज त्रिपाठी को अफसोस
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब OMG 2 को सेंसर बोर्ड द्वारा A सर्टिफिकेट मिला तो वे आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर टीम को फिल्म बनाने के दौरान ही पता चल जाता है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा या नहीं। उन्होंने इस पर अपनी ही एक फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का उदाहरण देते हुए कहा कि उस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा, यह उनको एक्टिंग के दौरान ही पता चल गया था। लेकिन OMG 2 के साथ ऐसा नहीं था। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलना हमारे लिए सरप्राइज था। इस पर थोड़ा मलाल है कि जिस एज-ग्रुप को यह फिल्म देखनी चाहिए, वो ही नहीं देख पाएंगे। हालांकि ये कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सेंसर बोर्ड इसमें कुछ बदलाव करेगा।
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे 'गदर 2' और OMG 2
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस तरह OMG 2 और गदर 2 दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म पर भारी पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'गदर 2' के जहां 182609 टिकट बिक चुके हैं, वहीं OMG 2 के 24675 ही टिकट बिके हैं, जो 'गदर 2' की तुलना में काफी कम हैं।
Also Read: OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भिजवाया नोटिस, जानें कौन से दृश्य हटाने की कर रहे मांग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS