Pagalpanti Box Office Collection Day 12: 'पागलपंती' की कमाई में भारी गिरावट, करोड़ों का कलेक्शन लाख पर आकर रुका

Pagalpanti Box Office Collection Day 12: पागलपंती की कमाई में भारी गिरावट, करोड़ों का कलेक्शन लाख पर आकर रुका
X
Pagalpanti Box Office Collection Day 12: 'पागलपंती' की कलेक्शन में भारी कमी आई है। करोड़ों में नहीं बल्कि अब फिल्म सिर्फ लाख में ही दिन भर की कमाई कर रही है। फिल्म ने 12वें दिन इतने लाख की कमाई की।

Pagalpanti Box Office Collection Day 12: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की कमाई का आंकड़ा पर गिरता जा रहा है। फिल्म ने दसवें दिन करोड़ में नहीं बल्कि लाख में कमाई की। फिल्म ने 12वें दिन 56 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके चलते फिल्म की अब तक की कमाई 73.33 करोड़ की कमाई की।

फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़, शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की। जबकि तीसरे दिन रविवार होने के कारण फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की, वहीं चौथे दिन 2.5 करोड़ और पांचवें दिन 2 करोड़ का बिजनेस किया। इसके अलावा, अब छठे दिन 1.08, सातवें दिन 1.5 लाख, आठवें दिन 60 लाख, नौवें दिन 76 लाख और दसवें दिन 56 लाख की कमाई की।


फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला लीड रोल में है। फिल्म की कहानी ऐसे तीन दोस्तों की है, जो जहां भी जाते, वहां काम खराब ही करके आते है।

जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट तीनों ही किस्मत के मारे है। ऐसे में किस्मत इन तीनों को लंदन के डॉन राजा और वाईफाई भाई से मिलवा देती है। वो एक नुकसान की भरपाई करने के लिए तीनों को हायर कर लेते है।


आपको बता दें कि फिल्म में डॉन के किरदार में सौरभ शुक्ला और वाईफाई भाई के किरदार में अनिल कपूर है। वहीं राज किशोर के किरदार में जॉन अब्राहम, जंकी के किरदार में अरशद वारसी और चंदू के किरदार में पुलकित सम्राट है।

नुकसान की भरपाई को लेकर यहां से पागलपंती शुरू होती है, जो सभी की लाइफ में गड़बड़ी पैदा कर देती है। फिल्म में नीरज मोदी नाम का भी एक किरदार है, जो इनामुलहक ने निभाया है। ये नाम नीरव मोदी से मिलता जुलता है।


फिल्म के रिव्यू- फिल्म में अनीस बज्मी ने एक्ट्रेसिस की लाइन लगा दी है। इलियाना डी क्रूज ने एक्टिंग से थोड़ी बहुत तारीफ पाई है, लेकिन कृति खरबंदा अपने किरदार से अलग ही भाग रही है। फिल्म में उनका किरदार एक रईस बाप की बिगड़्रैल बेटी का है, लेकिन वो ये रोल सही से कर पाने में चूक गई।

इसके अलावा, उर्वशी रौतेला को अनीस बज्मी ने फिल्म में क्यों लिया, इस सवाल पर लोग उलझे हुए है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला के एक्टिंग की ही लोग तारीफ कर रहे है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story