Pagalpanti Box Office Collection Day 17: वीकेंड पर छाई जॉन अब्राहम की 'पागलपंती', 17वें दिन इतने करोड़ की कमाई

Pagalpanti Box Office Collection Day 17: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की कमाई का आंकड़ा पर गिरता जा रहा है। फिल्म ने 17वें दिन 1.03 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके चलते फिल्म की अब तक की कमाई 62.30 करोड़ की कमाई की। फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 32.90 की कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते 28.06 करोड़ की कमाई की।
#Pagalpanti Weekly Collection
— The Box Office (@theboxoffice_45) December 7, 2019
Week 1: ₹ 28.90 Cr
Week 2: ₹ 3.69 Cr
TOTAL COLLECTION: ₹ 32.59 Cr
Theatrical Verdict: FLOP pic.twitter.com/1CjP8Ax7Rx
फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला लीड रोल में है। फिल्म की कहानी ऐसे तीन दोस्तों की है, जो जहां भी जाते, वहां काम खराब ही करके आते है। जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट तीनों ही किस्मत के मारे है। ऐसे में किस्मत इन तीनों को लंदन के डॉन राजा और वाईफाई भाई से मिलवा देती है। वो एक नुकसान की भरपाई करने के लिए तीनों को हायर कर लेते है।
Watched Pagalpanti movie today.
— Kedar (@kedar_mandawale) December 3, 2019
I would say it's totally a Pagalpanti only. Keep your head aside and watch. You will enjoy it. Every character like Arshad Warsi, John Abraham, Pulkit Samrat, Saurab Shukla, Anil Kapoor were good.
Atleast once you should watch.#Pagalpanti
आपको बता दें कि फिल्म में डॉन के किरदार में सौरभ शुक्ला और वाईफाई भाई के किरदार में अनिल कपूर है। वहीं राज किशोर के किरदार में जॉन अब्राहम, जंकी के किरदार में अरशद वारसी और चंदू के किरदार में पुलकित सम्राट है। नुकसान की भरपाई को लेकर यहां से पागलपंती शुरू होती है, जो सभी की लाइफ में गड़बड़ी पैदा कर देती है। फिल्म में नीरज मोदी नाम का भी एक किरदार है, जो इनामुलहक ने निभाया है। ये नाम नीरव मोदी से मिलता जुलता है।
Don't know what Box Office review or Critics are saying, but I personally laughed and enjoyed a lot watching #Pagalpanti. Thank you for releasing such a madness.@ArshadWarsi Sir, your comic timing is just awesome.
— Rupesh Mishra (@Rupesh8939) December 1, 2019
फिल्म के रिव्यू- फिल्म में अनीस बज्मी ने एक्ट्रेसिस की लाइन लगा दी है। इलियाना डी क्रूज ने एक्टिंग से थोड़ी बहुत तारीफ पाई है, लेकिन कृति खरबंदा अपने किरदार से अलग ही भाग रही है। फिल्म में उनका किरदार एक रईस बाप की बिगड़्रैल बेटी का है, लेकिन वो ये रोल सही से कर पाने में चूक गई। इसके अलावा, उर्वशी रौतेला को अनीस बज्मी ने फिल्म में क्यों लिया, इस सवाल पर लोग उलझे हुए है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला के एक्टिंग की ही लोग तारीफ कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS