Pagalpanti Box Office Collection Day 3: वीकेंड ने बढ़ाई 'पागलपंती' की कमाई, तीसरे दिन इतने करोड़ का कलेक्शन

जॉन अब्राहम की फिल्म 'पागलपंती' बाकी फिल्मों की तरह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, लेकिन वीकेंड में कमाई में कुछ उछाल जरुर देखा गया है। फिल्म ने तीसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म की अब तक की कमाई 18.05 हो गई है। फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी, कि फिल्म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ की कमाई करेगी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की।
#Pagalpanti Sunday- ₹ 7.10 cr nett. Total- ₹ 18.05 cr. FLOP
— Sumit kadel (@SumitkadeI) November 25, 2019
फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला लीड रोल में है। फिल्म की कहानी ऐसे तीन दोस्तों की है, जो जहां भी जाते, वहां काम खराब ही करके आते है। जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट तीनों ही किस्मत के मारे है। ऐसे में किस्मत इन तीनों को लंदन के डॉन राजा और वाईफाई भाई से मिलवा देती है। वो एक नुकसान की भरपाई करने के लिए तीनों को हायर कर लेते है।
#Pagalpanti
— SOHAIL KHAN (@ItsSohailKhan) November 22, 2019
One word review : TORTURE
What a crap i just watched. It's a complete piece of Trash!! Poor script, No story, Confused screenplay, only overacting by all the stars. 🌟 1*/5*
Stay away from this shit !!
आपको बता दें कि फिल्म में डॉन के किरदार में सौरभ शुक्ला और वाईफाई भाई के किरदार में अनिल कपूर है। वहीं राज किशोर के किरदार में जॉन अब्राहम, जंकी के किरदार में अरशद वारसी और चंदू के किरदार में पुलकित सम्राट है। नुकसान की भरपाई को लेकर यहां से पागलपंती शुरू होती है, जो सभी की लाइफ में गड़बड़ी पैदा कर देती है। फिल्म में नीरज मोदी नाम का भी एक किरदार है, जो इनामुलहक ने निभाया है। ये नाम नीरव मोदी से मिलता जुलता है।
And those Fans who loved #Housefull4 but hated #Pagalpanti
— Abhishek Parihar (@BlogDrive) November 22, 2019
You just made Irony committ suicide.
While H4 might have collected 192 crore but Pagalpanti is still better then H4.
PS: Both are very bad films.
फिल्म के रिव्यू- फिल्म में अनीस बज्मी ने एक्ट्रेसिस की लाइन लगा दी है। इलियाना डी क्रूज ने एक्टिंग से थोड़ी बहुत तारीफ पाई है, लेकिन कृति खरबंदा अपने किरदार से अलग ही भाग रही है। फिल्म में उनका किरदार एक रईस बाप की बिगड़्रैल बेटी का है, लेकिन वो ये रोल सही से कर पाने में चूक गई। इसके अलावा, उर्वशी रौतेला को अनीस बज्मी ने फिल्म में क्यों लिया, इस सवाल पर लोग उलझे हुए है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला के एक्टिंग की ही लोग तारूफ कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS