Pagalpanti Box Office Collection Day 5: 'पागलपंती' ने अब तक सिर्फ इतने करोड़ का किया कलेक्शन, 30 करोड़ का आंकड़ा पार करना हुआ मुश्किल

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) पर्दे पर दर्शकों को लुभाने की खूब कोशिश कर रही है, लेकिन लगता है कि इस कोशिश में वो अब कामयाब हो रही है। फिल्म ने पांचवें दिन शानदार कमाई की है। फिल्म ने पांचवें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके चलते फिल्म की अब तक की कमाई 24 हो गई है।
फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी, कि फिल्म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ की कमाई करेगी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की। जबकि तीसरे दिन रविवार होने के कारण फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की, वहीं चौथे दिन 2.5 करोड़ और पांचवें दिन 2 करोड़ का बिजनेस किया।
#pagalpanti @TheJohnAbraham
— Veer GAUTIAN (@Vgs45) November 27, 2019
too much comedy and funny. 😄😄😄😄#john sir you are amazing in comedy as like in action. pic.twitter.com/Tmx6vNihzk
फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला लीड रोल में है। फिल्म की कहानी ऐसे तीन दोस्तों की है, जो जहां भी जाते, वहां काम खराब ही करके आते है। जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट तीनों ही किस्मत के मारे है। ऐसे में किस्मत इन तीनों को लंदन के डॉन राजा और वाईफाई भाई से मिलवा देती है। वो एक नुकसान की भरपाई करने के लिए तीनों को हायर कर लेते है।
Gorgeous @kriti_official and @PulkitSamrat With Cute Kids During The Special Screening Of #Pagalpanti ❤ pic.twitter.com/XvWktP99SM
— Kriti Kharbanda 👑 (@KritiKFC) November 22, 2019
आपको बता दें कि फिल्म में डॉन के किरदार में सौरभ शुक्ला और वाईफाई भाई के किरदार में अनिल कपूर है। वहीं राज किशोर के किरदार में जॉन अब्राहम, जंकी के किरदार में अरशद वारसी और चंदू के किरदार में पुलकित सम्राट है। नुकसान की भरपाई को लेकर यहां से पागलपंती शुरू होती है, जो सभी की लाइफ में गड़बड़ी पैदा कर देती है। फिल्म में नीरज मोदी नाम का भी एक किरदार है, जो इनामुलहक ने निभाया है। ये नाम नीरव मोदी से मिलता जुलता है।
#Pagalpanti here we go 🌼 pic.twitter.com/y5d8If0uBH
— Ítś_Vitźee Veńom (@vaishu77786) November 22, 2019
फिल्म के रिव्यू- फिल्म में अनीस बज्मी ने एक्ट्रेसिस की लाइन लगा दी है। इलियाना डी क्रूज ने एक्टिंग से थोड़ी बहुत तारीफ पाई है, लेकिन कृति खरबंदा अपने किरदार से अलग ही भाग रही है। फिल्म में उनका किरदार एक रईस बाप की बिगड़्रैल बेटी का है, लेकिन वो ये रोल सही से कर पाने में चूक गई। इसके अलावा, उर्वशी रौतेला को अनीस बज्मी ने फिल्म में क्यों लिया, इस सवाल पर लोग उलझे हुए है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला के एक्टिंग की ही लोग तारीफ कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS