'पागलपंती' को लेकर KRK का दावा, 100 करोड़ का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाएगी फिल्म

पागलपंती को लेकर KRK का दावा, 100 करोड़ का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाएगी फिल्म
X
जॉन अब्राहम की फिल्म 'पागलपंती' को लेकर एक्टर और ट्रेंड एनालिस्ट केआरके ने दावा किया है कि फिल्म 'वेलकम' की 100% कॉपी है और ये 70 करोड़ से ज्यादा नहीं कमाएगी यानी 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं होगी।

Pagalpanti Box Office Collection: जॉन अब्राहम (John Abraham) की कॉमेडी फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) के रिलिजिंग का इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों बाद फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए कास्टिंग टीम लगातार जुटीं हुई है। फिल्म में जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, सौरभ शुक्ला लीड रोल में है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि पहले ही दिन फिल्म की जबरदस्त कमाई होगी।


फिल्म दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में ज्यादातर ट्रेंड एनेलिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले ही दिन 9 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म के टाइटल से ही साबित होता है कि ये फिल्म पागलपन की हरकतों से भरपूर है.. यानी फुल कॉमेडी, इसलिए मूवी लंबे वक्त तक स्क्रीन्स पर टिकी रहेगी। ट्रेंड एनालिस्ट गिरिश जौहर का मानें तो फिल्म क्लीन कॉमर्शियल कॉमेडी फिल्म है..

इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकते है.. एक तरफ गिरिश जौहर ने फिल्म को जबरदस्त बताया है, उनका कहना है कि वीकेंड के पूरा होते-होते फिल्म की कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ तक पहुंच सकता है। अगर फिल्म की तारीफ हुई तो शुरुआती तीन दिनों में इसकी कमाई 35 करोड़ से ज्यादा होगी।

वहीं केआरके ने फिल्म को लेकर अपनी तरफ से मार्क्स दिए है। जिसमें उन्होंने ओवर एक्टिंग को 200%, लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक को 200% और 100% फिल्म वेलकम की कॉपी करार दिया है। केआरके के फिल्म के कलेक्शन को सिर्फ 60 करोड़ तक की बताया है।


इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि अनीस बज्मी 'वेलकम बैक' (welcome back) नो एंट्री (no entry), वेलकम (welcome), सिंह इज किंग (singh is king), रेडी (reddy) और मुबारकां (mubarka) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके है।

फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का गाना 'तेरा बीमार मेरा दिल' को रिक्रिएट किया गया है। ये गाना 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चालबाज' का गाना है, इसमें सनी देओल और श्रीदेवी नजर आए थी। वहीं रीक्रिएट किए गए सॉन्ग में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम नजर आ रहे है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story