Pagalpanti Review: 'पागलपंती' देखने से पहले जानिए पागलपंती का रिव्यू

Pagalpanti Review: पागलपंती देखने से पहले जानिए पागलपंती का रिव्यू
X
जॉन अब्राहम की फिल्म 'पागलपंती' आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। अगर आप फिल्म को लेकर कन्फ्यूज कि आप देखने जाए या नहीं, तो यहां आपकी इस कन्फ्यूजन का सॉल्यूशन यहां, आप रिव्यूज पढ़े और फिर डिसाइड करें कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ?

फिल्म- पागलपंती

डायरेक्टर- अनीस बज्मी

स्टार कास्ट- अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला

फिल्म टाइम लिमिट- 2 घंटा 13 मिनट


फिल्म रिव्यूज- सभी सिनेमाघरों फिल्म 'पागलपंती' रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस जितना एक्साइटिड थे, फिल्म देखने के बाद उनता ही बोर हो गए। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि कॉमेडी का तड़का लगाने की जबरदस्ती कोशिश की गई है, लेकिन उसमें स्टार कास्ट नाकाम रहे है। फिल्म की स्टोरी बेहद कमजोर है। फिल्म में कुछ नयापन नहीं है। फिल्म को फैंस पकाऊ करार दे रहे है। कुछ दर्शकों ने तो फिल्म की कहानी से बोर होकर थिएटर ही छोड़ दिया।


एक्टिंग पर सवाल - फिल्म में अनीस बज्मी ने एक्ट्रेसिस की लाइन लगा दी है। इलियाना डी क्रूज ने एक्टिंग से थोड़ी बहुत तारीफ पाई है, लेकिन कृति खरबंदा अपने किरदार से अलग ही भाग रही है। फिल्म में उनका किरदार एक रईस बाप की बिगड़्रैल बेटी का है, लेकिन वो ये रोल सही से कर पाने में चूक गई। इसके अलावा, उर्वशी रौतेला को अनीस बज्मी ने फिल्म में क्यों लिया, इस सवाल पर लोग उलझे हुए है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला के एक्टिंग की ही लोग तारूफ कर रहे है।


'बाला' और 'मरजावां' से टक्कर- नेगेटिवी रिव्यूज आने के चलते जॉन अब्राहम की फिल्म 'पागलपंती' पर कमाई का प्रेशर बढ़ गया है। सिद्धार्श मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। ऐसे में 'पागलपंती' के जरिए क्या जॉन अब्राहम इन फिल्मों को टक्कर दे पाएगी, ये देखने वाली बात होगी।


फिल्म की कहानी- फिल्म में सौरभ शुक्ला ने गैंगस्टर राजा का किरदार निभाया है तो वहीं अनिल कपूर ने वाईफाई भाई का किरदार निभाया है। फिल्म में गैंगस्टर राजा और वाईफाई भाई नुकसान की भरपाई करने के लिए राज किशोर, जंकी और चंदू को हायर करते है। आपको बता दें कि फिल्म में राज किशोर के किरदार में जॉन अब्राहम, जंकी के किरदार में अरशद वारसी और चंदू के किरदार में पुलकित सम्राट है। नुकसार की भरपाई को लेकर यहां से पागलपंती शुरू होती है, जो सभी की लाइफ में गड़बड़ी पैदा कर देती है। फिल्म में नीरज मोदी नाम का भी एक किरदार है, जो इनामुलहक ने निभाया है। ये नाम नीरव मोदी से मिलता जुलता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story