पाक अभिनेता अदनान सिद्दिकी ने संवेदनहीन टिप्पणी के लिए इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगी

कराची. पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दिकी ने बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता इरफान खान के परिवार से लाइव चैट शो ''जीवे पाकिस्तान''में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।
मेजबान और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता आमिर लियाकत हुसैन ने मज़ाक उड़ाया कि शो में आने वाले सिद्दीकी ने दो अन्य मशहूर कलाकारों के साथ काम नहीं करके उन्होंने उन दोनों की ''जान बचा'' ली है।
सिद्दिकी ने फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम किया था जबकि इरफान खान के साथ ''ए माइटी हार्ट'' फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने कहा कि वह लियाकत के संदर्भ को समझ नहीं पाए थे। लियाकत ने कहा था कि देखो आपने मॉम में काम किया और श्रीदेवी की मौत हो गई। आपने इरफान खान के साथ काम किया और अब उनकी भी मौत हो गई।
प्रस्तोता ने कहा कि 50 वर्षीय अभिनेता को रानी मुखर्जी के साथ '' मर्दानी-2'' में और बिपाशा बसु के साथ 'जिस्म-2'' में काम करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन इसमें काम नहीं करके आपने दो अन्य कलाकारों की जान बख्श दी।
कार्यक्रम के दौरान ही सिद्दिकी ने लियाकत की टिप्पणी पर नाखुशी जताई थी और उन्होंने कहा कि यह मजाक का मुद्दा नहीं है क्योंकि वास्तव में वे दोनों कलाकार उनके दिल के बहुत करीब हैं।
इसके बाद सिद्दिकी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि शो के मेजबान की टिप्पणी ''दुर्भाग्यपूर्ण घटना'' है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शनिवार को लंबी टिप्पणी पोस्ट करते हुए कहा, ''प्रोस्तोता आमिर लियाकत का मजाक न केवल बहुत ही संवेदनशील मामले पर था बल्कि मानवीय आधार पर गलत था। दोनों मेरे करीब हैं। मैं इसे 'स्तर से नीचे जाकर हमला' भी नहीं बता सकता।''
सिद्दिकी ने इसे बहुत ही संवेदनहीन कार्य करार दिया और कहा कि इससे पूरे देश (पाकिस्तान) की छवि खराब हुई है।
उन्होंने कहा, '' मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। अगर आपने मेरे हाव-भाव देखा होगा तो उनकी टिप्पणी से मैं बहुत ही असहज था लेकिन मैं उतना नीचे नहीं गिरना चाहता।''
सिद्दिकी ने कहा, ''इससे मैंने सबक सीखा और वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करूंगा। मुझे उम्मीद थी कि यह सार्वजनिक नहीं होगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हुआ।''
गौरतलब है कि फरवरी 2018 में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था जबकि इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को मुंबई में दिवंगत हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS