सलमान खान हैं रॉ एजेंट, पढें कौन भाईजान को बता रहा जासूस

सलमान खान हैं रॉ एजेंट, पढें कौन भाईजान को बता रहा जासूस
X
इन दिनों पाकिस्तान में जम्मू कश्मीर विवाद को लेकर वहां के नेता झूठी खबरे और अफवाह फैला रहे हैं। पाकिस्तान में कोई अभिनेता सलमान खान को रॉ एजेंट बता रहा है तो कोई सिंघम के सीन में नेता की पिटाई को चिदंबरम से तुलना कर रहा है।

इन दिनों पाकिस्तान में जम्मू कश्मीर विवाद को लेकर वहां के नेता झूठी खबरे और अफवाह फैला रहे हैं। पाकिस्तान में कोई अभिनेता सलमान खान को रॉ एजेंट बता रहा है तो कोई सिंघम के सीन में नेता की पिटाई को चिदंबरम से तुलना कर रहा है।

हाल ही में पाकिस्तान में सांसद रहमान मिलक ने फिल्म अभिनेताओं को भारतीय जासूस बताया है। कश्मीर को लेकर एक प्रोपेगेंडा पाकिस्तान में फैलाया जा रहा है। जिस पर भारतीय यूजर्स पाकिस्तान के नेताओँ पर जमकर निशाने बाजी कर रही हैं।


इन पाकिस्तान नेताओं का उड़ा मजाक

पाकिस्तान में इमरान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन, सीनेटर रहमान मलिक के अलावा बिलावल भुट्टो का मजाक सोशल मीडिया पर बन रहा है। ट्विटर पर बींइग ह्युमर नाम से अकाउंट चलाने वाले मुंबई के विनय शर्मा ने सीनेटर रहमान मलिक से मस्ती की और उनके साथ चिदंबरम के साथ पुलिस ज्यादती की तस्वीरे हैं।

सलमान के इस फैन ने पाक नेता को घेरा

फिर विनय ने मंत्री जी को सिंघम फिल्म में एक नेता को पुलिस के मारने वाली तस्वीर भेज दी। फिर विनय ने कश्मीर की तस्वीर भेजी। लिखा कि मैं भारतीय जांच एजेंसी की रडार पर आ गया हूं और मेरा पीछा किया जा रहा है।


मलिक ने यह बात स्वीकार करते हुए इन तस्वीरों को सबूत के तौर पर यूएन में साझा करने की बात कही। जब मलिक का मजाक बनता दिखा तो उन्होंने कहा कि ये रॉ ऑपरेटर है।

इससे पहले अभी तक पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में कई नेता अब तक अपनी फजीहत करवा चुके हैं। इन दिनों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी नेताओं द्वारा कश्मीर को लेकर फैलाये जा रहे प्रोपेगेंडा को घेरे हुए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story