सलमान खान के लिए घर से भागकर मुंबई आई थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, खाली हाथ लौटना पड़ा वतन वापस

सलमान खान के लिए घर से भागकर मुंबई आई थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, खाली हाथ लौटना पड़ा वतन वापस
X
Salman Khan News: 16 साल की उम्र में ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमान खान के लिए घर से भागकर मुंबई आ गई थी, लेकिन एक्ट्रेस को खाली हाथ वतन वापस लौटना पड़ा।

बॉलीवुड में सबसे बड़ा सवाल सलमान खान से जुड़ा हुआ है कि वो शादी कब करेंगे ?, ये सवाल हर साल सलमान खान से पूछा जाता है और इस सवाल को सलमान भाई टाल जाते है। सलमान खान का नाम तमाम एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन शादी तक बात पहुंचने से पहले ही उनका ब्रेकअप हो जाता... सलमान खान से शादी करने के लिए तमाम फीमेल फैंस तो राजी है ही, साथ में एक्ट्रेस भी उनसे शादी करने के ख्वाब देखती है। इसमें न सिर्फ भारतीय एक्ट्रेस शामिल है, बल्कि बाहर देश की एक्ट्रेस भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश रखती है।

साल 1991 में पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली अमेरिका से मुंबई सलमान खान से शादी करने का ख्वाब लेकर आई थीं। उस वक्त सोमी अली की उम्र सिर्फ 16 साल थी। सोमी अली की किस्मत भी उनका साथ धीरे-धीरे दे रही थीं, सोमी को एक फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला, दोनों की दोस्ती काफी अच्छी होती जा रही थी, लेकिन किस्मत इतनी भी मेहरबान नहीं थी। ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई पर तब तक दोनों का रिश्ता सुर्खियां बटोरने लगा था।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की। सोमी अली ने बताया कि सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' को देखने के बाद मुझे सलमान खान अच्छे लगने और मैनें उनसे शादी करने का मन बना लिया। इसके लिए मैंने मां से कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं... मैंने अपनी मां से बहुत जिद की। मुंबई में हमारे एक रिश्तेदार थे। मैंने उनसे मिलने और ताजमहल देखने का बहाना बनाकर भारत जाने के लिए अपने माता-पिता को राजी कर लिया।'

इंटरव्यू में सोमी अली ने आगे बताया कि मैं पाकिस्तान में कुछ दिन रुकी और उसके बाद मुंबई आ गई।' सोमी अली ने कहा कि मुंबई आने के बाद मैंने फिल्म 'बुलंद' के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें मुझे सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन ये फिल्म बदकिस्मती से रिलीज हो सकी, पर फिल्मों के ऑफर्स आने शुरु हो गए थे। सलमान खान से हुई दोस्ती एक रिश्ते में बदली और 1999 में ये रिश्ता खत्म हो गया जिसके बाद सोमी वापस अमेरिका अपने घर लौट गईं।

Tags

Next Story