Panipat Box Office Collection Day 1: धमाकेदार रही 'पानीपत' की ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़ रुपए

Panipat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'पानीपत' (Panipat) रिलीज हो चुकीं है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। फिल्म इतिहास के दौर में ले जाती है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कारोबार किया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 70 करोड़ के बजट में तैयार हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई कर पाएगी, ये कहना मुश्किल है।
*Whistles* 💥 #Panipat #interval pic.twitter.com/wpQMo2vJgT
— 👑 (@Bhoo_me) December 6, 2019
फिल्म 'पानीपत' की कहानी- फिल्म की कहानी अफगानी और मराठाओं के बीच के युद्ध पर आधारिक है। खास तौर पर ये युद्ध अफगान के शहंशाह अहमद शाह अब्दाली और सदाशिव राव भाऊ पेशवा के बीच हुआ था। फिल्म में भी इन्हीं दोनों के बीच के युद्ध को दिखाया गया है। शहंशाह अहमद शाह अब्दाली का किरदार संजय दत्त और सदाशिव राव भाऊ पेशवा का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया, जो मराठा आर्मी का कमांडर-इन-चीफ है। नासाहेब और सदाशिव चचेरे भाई हैं।
Watching #Panipat movie 🎥 with friends first day second show.
— GirrajChandraSharma18 (@imGsharma18) December 6, 2019
I love this movie great work by all actors specially by @duttsanjay @arjunk26 @kritisanon
⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/tv40qdWFUs
सदाशिव युद्ध में शक्तिशाली उदगिर के निजाम को हरा देता है। वहीं खबर मिलती है दिल्ली में मुगलिया सल्तनत को मराठों से बचाने के लिए अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली हिंदुस्तान आ रहा है। इस मिशन की जिम्मेदारी सदाशिवराव भाऊ को दी जाती है। सदाशिवराव भाऊ छोटी सी सेना लेकर अहमद शाह अब्दाली से लड़ने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़ते है। दिल्ली जाते वक्त रास्ते में मिलने कई और राज्यों के राजाओं की सेना भी सदाशिवराव युद्ध के लिए अपने साथ कर लेते है। फिल्म में आपको साथ-साथ सदाशिवराव और पार्वती बाई की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी, जो आपको फिल्म से बांधे रखेगी।
#PanipatReview First half is build up of war. talks about love story of @arjunk26 and @kritisanon. @duttsanjay character is ruthless. #Panipat also salutes #Marathas courage. First half rating is 3/5
— Rupeshkumar Gupta - Journalist/Activist (@Rupeshkoomar) December 6, 2019
फिल्म पानीपत उनके लिए है जिन्हें इतिहास से बिल्कुल भी वाकिफ नहीं है और जिन्हें मराठा साम्राज्य के बारे में पता नहीं है। ये पूरी फिल्म युद्ध पर आधारित नहीं है... युद्ध इस फिल्म का सिर्फ एक हिस्सा है। फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा कि इतिहास में युद्ध कैसे लड़ा गया। फिल्म में बारीक से बारीक डिटेल दी गई है। साथ ही उस दौर की पॉलिटिक्स के बारे में भी बताती है कि कैसे उस दौर पर राजा पावर पाते थे, पावर को बचाए रखने के लिए जतन करना.. ये सब बातें फिल्म में दिखाई गई शामिल है।
#ArjunKapoor looks spectacular in song #mardmaratha #Panipat #PanipatReview
— Divyanshi Sharma (@ShDivyanshi) December 6, 2019
फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त ने बेस्ट परफॉरमेंस दी है। उन्होंने ना सिर्फ डांस पर ही फोकस किया है बल्कि, युद्ध पर भी सैनिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए एक्टिंग की है। अगर फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड की बात करें, तो सभी गाने शानदार है। फिल्म का एक गाना 'मन में शिवा' कमाल का सॉग है। गाने के लिरिक्स में कैरेक्टर्स के नाम शामिल है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहद जानदार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS