Panipat Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर 'पानीपत' ने किया जोरदार प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

Panipat Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'पानीपत' (Panipat) रिलीज हो चुकीं है। फिल्म में राजा सूरजमल के किरदार को नेगेटिव दिखाए जाने के विरोध हो रहा है, बावजूद इसके फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 10वें दिन 1.03 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक 29.50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते 27.09 करोड़ की कमाई की। फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। फिल्म 70 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।
Finally watched #panipat today! And yet again I'm amazed like everytime to see my kritz shinning onscreen, she nailed each and every scene. (specially climax). It wasn't looking like she's speaking marathi for the first time, (a language which is completely new to her). You slay! pic.twitter.com/jCP5PMdKxg
— K R I T I ♡ (@kritislays) December 13, 2019
फिल्म 'पानीपत' की कहानी- फिल्म की कहानी अफगानी और मराठाओं के बीच के युद्ध पर आधारिक है। खास तौर पर ये युद्ध अफगान के शहंशाह अहमद शाह अब्दाली और सदाशिव राव भाऊ पेशवा के बीच हुआ था। फिल्म में भी इन्हीं दोनों के बीच के युद्ध को दिखाया गया है। शहंशाह अहमद शाह अब्दाली का किरदार संजय दत्त और सदाशिव राव भाऊ पेशवा का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया, जो मराठा आर्मी का कमांडर-इन-चीफ है। नासाहेब और सदाशिव चचेरे भाई हैं।
#Panipat is heading for 7.5 cr maximum collection today and from Monday the film will earn around 2.5 cr to 3 cr !
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) December 8, 2019
Wrong casting of lead actors is the main reason why Public is least interested in watching the film. Only Sanjay Dutt is looking good.
Unfortunately it's a FLOP!
सदाशिव युद्ध में शक्तिशाली उदगिर के निजाम को हरा देता है। वहीं खबर मिलती है दिल्ली में मुगलिया सल्तनत को मराठों से बचाने के लिए अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली हिंदुस्तान आ रहा है। इस मिशन की जिम्मेदारी सदाशिवराव भाऊ को दी जाती है। सदाशिवराव भाऊ छोटी सी सेना लेकर अहमद शाह अब्दाली से लड़ने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़ते है। दिल्ली जाते वक्त रास्ते में मिलने कई और राज्यों के राजाओं की सेना भी सदाशिवराव युद्ध के लिए अपने साथ कर लेते है।
jiski tareef ke liye har word chota lagta h #panipat aap ki woh film h & all of things that you have done in this film is remarkable & hats off to you .you have done amazing job. @kritisanon ❤️ your fan for life.@arjunk26 powerful @duttsanjay speechless 🔥 pic.twitter.com/KPGsOmw9gq
— vinay bhadauriya (@iamvbhadauriya) December 15, 2019
फिल्म में आपको साथ-साथ सदाशिवराव और पार्वती बाई की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी, जो आपको फिल्म से बांधे रखेगी। फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त ने बेस्ट परफॉरमेंस दी है। उन्होंने ना सिर्फ डांस पर ही फोकस किया है बल्कि, युद्ध पर भी सैनिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए एक्टिंग की है। अगर फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड की बात करें, तो सभी गाने शानदार है। फिल्म का एक गाना 'मन में शिवा' कमाल का सॉग है। गाने के लिरिक्स में कैरेक्टर्स के नाम शामिल है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहद जानदार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS