Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 32: नहीं थम रही 'पति पत्नी और वो' की कमाई, वीकेंड पर मचाया धमाल

Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 32: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'पति पत्नी और वो' ने 32वें दिन 2.45 करोड़ का बिजनेस किया। इस कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन 95.05 करोड़ रुपये हो सकता है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.97 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे हफ्ते में 20.63 करोड़ की कमाई की और तीसरे हफ्ते में 84.56 करोड़ का बिजनेस किया।
Gorgeous Ananya Panday 🌸🖤💥✨✨#AnanyaPanday #Bollywood #Actress #PatiPatniaurwoh pic.twitter.com/PslLjKk3K9
— Tentaran.com (@mytentaran) January 6, 2020
फिल्म की कहानी- 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की कहानी चिंटू त्यागी की है। फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने निभाया है, जो कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है।
चिंटू अपने माता-पिता की हर बात मानता है। माता-पिता के कहने पर वो शादी के लिए लड़की देखने जाता है, वहां उसकी मुलाकात वेदिका से होती है। वेदिका के किरदार में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है।
On the now-deleted dialogue from the trailer of #PatiPatniaurWoh, where Kartik Aaryan's character says, "If you trick your wife into sex, they call you a rapist": I don't know how I missed it. It was a blunder. I think it's big on them to edit it out.
— Omkar Khandekar (@KhandekarOmkar) December 30, 2019
वेदिका पहली मुलाकात में चिंटू से वर्जिनिटी और ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। इस बात से चिंटू त्यागी को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों शादी के लिए हां कर देते है। शादी के बाद कुछ दिन तक सब अच्छा बीत रहा होता है, लेकिन बाद में चिंटू को अपनी लाइफ बोरिंग लगने लगती है। इस बाद तपस्या सिंह नाम की लड़की की एंट्री होती है। तपस्या दिखने पर काफी हॉट एंड सेक्सी है। जिसे देख चिंटू पहली नजर में फिदा हो जाता है।
Today i saw pati patni aur wo.
— charlee Akash (@Iam__Charlee) January 2, 2020
Really outstanding .
Big hand for @bhumipednekar
Your acting is superb yaar, god gives you extraordinary talent with your killer smile and attractive beauty.
Really mind-blowing dear..#PatiPatniAurWoh#BoxofficeIndia
I love you...♥️♥️ pic.twitter.com/3qreUnfoE3
तपस्या के रोल में अनन्या पांडे (Ananya Panday) है, जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर पीडब्ल्यूडी के दफ्तर आती है। काम के दौरान चिंटू और तपस्या एक-दूसरे के साथ रोमांस करना शुरू कर देते है। लेकिन इस बीच तपस्या को पता चल जाता है कि चिटूं शादीशुदा है।
जिसके बाद तपस्या चिंटू से ब्रेकअप कर लेती है। खुद को बचाने के लिए चिंटू मनगढ़ंत कहानी बनाता है और कहता हैं कि उसकी पत्नी वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वो इस शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे बीच में ट्विस्ट देखने को मिलते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS