Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 35: 'पति पत्नी और वो' का जलवा बरकरार, 35वें दिन कलेक्शन शानदार

Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 35: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'पति पत्नी और वो' ने 35वें दिन 1.45 करोड़ का बिजनेस किया। इस कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन 95.05 करोड़ रुपये हो सकता है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.97 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे हफ्ते में 20.63 करोड़ की कमाई की, तीसरे हफ्ते में 7.56, चौथे हफ्ते 6.03 करोड़ और पांचवें हफ्ते 4.54 करोड़ का बिजनेस किया।
Brilliant actress @ananyapandayy and so beautiful and goergours actress is best debut actress in 2019 year her three brilliant movie #studentoftheyear2 #PatiPatniAurWoh #AnanyaPandey do brilliant act in these movies pic.twitter.com/tPDVcc5BSk
— Ayush Ranjan (@AyushRa56686342) January 8, 2020
फिल्म की कहानी- 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की कहानी चिंटू त्यागी की है। फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने निभाया है, जो कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है।
चिंटू अपने माता-पिता की हर बात मानता है। माता-पिता के कहने पर वो शादी के लिए लड़की देखने जाता है, वहां उसकी मुलाकात वेदिका से होती है। वेदिका के किरदार में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है।
#ankhiyonsegolimare lyrics from movie #PatiPatniAurWoh
— Lyricsbroker (@lyricsbroker) January 5, 2020
Find #lyrics in the website
Movie : pati patni aur woh
Song title :ankhiyonsegolimare
#lyrics#lyricsbrokerhttps://t.co/yvMjIwcKr4 pic.twitter.com/QpAmhEMsTF
वेदिका पहली मुलाकात में चिंटू से वर्जिनिटी और ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। इस बात से चिंटू त्यागी को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों शादी के लिए हां कर देते है। शादी के बाद कुछ दिन तक सब अच्छा बीत रहा होता है,
लेकिन बाद में चिंटू को अपनी लाइफ बोरिंग लगने लगती है। इस बाद तपस्या सिंह नाम की लड़की की एंट्री होती है। तपस्या दिखने पर काफी हॉट एंड सेक्सी है। जिसे देख चिंटू पहली नजर में फिदा हो जाता है।
Wathched #PatiPatniAurWoh @TheAaryanKartik bhaiya ek no acting @bhumipednekar u too mam.
— Amul Singh (@AmulSin17532736) January 9, 2020
The story line of movie was amazing somewhat taken from old movie but ending and forward story was too good.
And comedy was mind blowing.@ananyapandayy aur mam aapka struggle dikh raha tha.
तपस्या के रोल में अनन्या पांडे (Ananya Panday) है, जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर पीडब्ल्यूडी के दफ्तर आती है। काम के दौरान चिंटू और तपस्या एक-दूसरे के साथ रोमांस करना शुरू कर देते है।
लेकिन इस बीच तपस्या को पता चल जाता है कि चिटूं शादीशुदा है। जिसके बाद तपस्या चिंटू से ब्रेकअप कर लेती है। खुद को बचाने के लिए चिंटू मनगढ़ंत कहानी बनाता है और कहता हैं कि उसकी पत्नी वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वो इस शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे बीच में ट्विस्ट देखने को मिलते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS