Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 4: महज 4 दिनों में छुआ 40 करोड़ का आंकड़ा, चौथे दिन जबरदस्त कमाई

Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म ने चौथे दिन 4.98 का बिजनेस किया। बीते दिनों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन कमाई 9 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 11.5 करोड़ की कमाई की जबकि तीसरे दिन 12.09 करोड़ और अब चौथे दिन 4.98 का शानदार कलेक्शन किया यानी कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिनों में ही 40.92 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
#PatiPatniAurWoh
— Indian movie biz (@indianmoviebiz) December 10, 2019
Budget-40cr
Recovery
Satellite-20
Digital-10
Need to recover only 10cr thorough theatrical.
India share till now -20cr
Already 10cr profit
Heading for a blockbuster
फिल्म की कहानी- 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की कहानी चिंटू त्यागी की है। फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने निभाया है, जो कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है। चिंटू अपने माता-पिता की हर बात मानता है।
माता-पिता के कहने पर वो शादी के लिए लड़की देखने जाता है, वहां उसकी मुलाकात वेदिका से होती है। वेदिका के किरदार में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है। वेदिका पहली मुलाकात में चिंटू से वर्जिनिटी और ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। इस बात से चिंटू त्यागी को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों शादी के लिए हां कर देते है।
Felt in love in again n again saw you at Big Screen at last night @ananyapandayy #PatiPatniAurWoh pic.twitter.com/7XORI3drxT
— Nikhil Kapoor (@IamNikhilSrkian) December 10, 2019
शादी के बाद कुछ दिन तक सब अच्छा बीत रहा होता है, लेकिन बाद में चिंटू को अपनी लाइफ बोरिंग लगने लगती है। इस बाद तपस्या सिंह नाम की लड़की की एंट्री होती है। तपस्या दिखने पर काफी हॉट एंड सेक्सी है। जिसे देख चिंटू पहली नजर में फिदा हो जाता है। तपस्या के रोल में अनन्या पांडे (Ananya Panday) है, जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर पीडब्ल्यूडी के दफ्तर आती है।
काम के दौरान चिंटू और तपस्या एक-दूसरे के साथ रोमांस करना शुरू कर देते है। लेकिन इस बीच तपस्या को पता चल जाता है कि चिटूं शादीशुदा है। जिसके बाद तपस्या चिंटू से ब्रेकअप कर लेती है। खुद को बचाने के लिए चिंटू मनगढ़ंत कहानी बनाता है और कहता हैं कि उसकी पत्नी वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वो इस शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे बीच में ट्विस्ट देखने को मिलते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS