'पठान' फिल्म के सेट से दीपिका पादुकोण की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

पठान फिल्म के सेट से दीपिका पादुकोण की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल
X
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव देशभर में अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। वहीं मुंबई में भी शूटिंग शुरु कर दी गयी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में दावा किया जाता है कि ये एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के सेट की हैं।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देशभर में लॉकडाउन लग गया था। जिसके कारण सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गयी थी। अब पूरे देश मे कोरोना के केस कम हो गए है। जिसके बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वहीं मुंबई में भी अब शूटिंग शुरु कर दी गयी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में दावा किया जाता है कि ये एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) के सेट की हैं।

इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। शेयर करने के साथ ही यह दावा भी किया गया है कि ये फोटो ये अपकमिंग फिल्म 'पठान' के सेट की है। इसे इंस्टाग्राम पर 'फैनसी क्रेव' नाम की यूजर आईडी से शेयर किया गया है। यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में लिखा है, '#DeepikaPadukone #पठान के सेट पर!!! #SRK के साथ शूटिंग !!! इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता।' वायरल हो रही फोटोज में दीपिका पादुकोण व्हाइट स्वेटशर्ट और फ्लेयर्ड पैंट में अपनी कार की ओर जाती हुई दिख रही हैं। फोटोज में उन्होंने एक बड़े आकार का हैंड बैग भी कैरी किया हुआ है।

आपको बता दें कि हाल ही में खबरों के माध्यम से पता चला कि एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abrahm) ने मुंबई स्थित सेट पर पठान फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। उनका ये शूट लगभग 15-20 दिनो तक चला था। पठान फिल्म एक एक्शन थ्रिलर जिसमें शाहरुख, जॉन और दीपिका साथ में नजर आने वालें हैं। फिल्म में जो एक्शन सीन्स फिल्माये गए है वह दुबई में शूट किये गए है। दुबई में की गई शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। यशराज बैनर तले (Yash Raj Films) बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) कर रहे हैं। इस फिल्म से शाहरुख काफी टाइम बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'ज़ीरो' (Zero) साल 2018 में रिलीज हुई थी। वही दीपिका की लास्ट फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) थी जो कि साल 2020 में रिलीज हुई है।

Tags

Next Story