'राष्ट्र के नाम संबोधन' पर यूजर्स ने लिए मजे, 'पीएम मोदी 25 साल पूरे होने पर DDLJ की सराहना करेंगे'

एक तरफ शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को पूरे 25 साल हो गए है। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने ट्वीट कर शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करने का ऐलान किया है। ऐसे में फैंस दोनों को जोड़कर सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे है। दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरुर जुड़े' इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजे लिए और उनके इस ऐलान को डीडीएलजे से जोड़ दिया।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी 25 साल पूरे होने पर बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सराहना करेंगे।
Modi ji celebrating 25 years of DDLJ. @yrf 👍😉 https://t.co/0aYx9ldtIG
— ಹಂಗ್ರೀ ಅಂಡ ಫೂಲಿಷ್ (@Hungrynfool) October 20, 2020
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी डीडीएलजे के रिकॉर्ड पर गर्व महसूस कर रहे है। वो आज अपनी घोषणा में राष्ट्र के साथ अपनी इस खुशी को शेयर करेंगे।'
Modi Ji feeling proud for @iamsrk's @DDLJ and the records this movie creating since its release. He is going to share the same happiness today with the nation at 6PM pic.twitter.com/apWku2wuEu
— Raghu Bisht (@shahandsingh) October 20, 2020
आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 'राज मल्होत्रा' का किरदार निभाया था जबकि काजोल (Kajol) ने सिमरन का किरदार निभाया था। फिल्म के 25 साल होने के मौके पर शाहरुख और काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है। शाहरुख ने अपने ट्विटर का नाम राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन नाम रख लिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS