विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया बर्थडे विश, पीएम मोदी ने जो जवाब दिया वो हो रहा वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया बर्थडे विश, पीएम मोदी ने जो जवाब दिया वो हो रहा वायरल
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के 79वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें विश किया। उनके इस विश भरे ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया। ये जवाब अब जमकर वायरल हो रहा है।

17 सितंबर यानी कल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर देश दुनिया में कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। खेल जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सभी ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी। इन बधाईयों को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने सभी को रिप्लाई देते हुए शुक्रिया कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी बात कही। पीएम मोदी का ये रिप्लाई अब वायरल हो रहा है।

दरअलस, पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।' इसका रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- 'धन्यवाद विराट कोहली, और मैं आपको भी बधाई देना चाहता हूं। अनुष्का शर्मा और आप बेहतरीन पैरेंट्स साबित होंगे।' पीएम मोदी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने न सिर्फ विराट कोहली के बधाईयों का रिप्लाई किया बल्कि तमाम जाने-माने हस्तियों को भी रिप्लाई देते हुए शुक्रिया कहा। इस कड़ी एक्टर मिलिंद सोमन को पीएम मोदी का रिप्लाई मिला। मिलिंद सोमन ने ट्वीट में लिखा- 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके 70वें जन्मदिन पर मैं आपकी अच्छी सेहत और एक सक्रिय विपक्ष की कामना करता हूं। ताकि आप हमारे महान देश के लिए अच्छे कार्य कर सकें', मिलिंद के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- 'बर्थडे विशिज और महत्वाकांक्षी सोच के लिए शुक्रिया'

Tags

Next Story