PM Narendra Modi Biopic Review : पीएम मोदी का 10 प्रतिशत किरदार भी नहीं निभा पाए विवेक ओबेरॉय

पीएम मोदी ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में शानदान जीत दर्ज की है। जिसकी चर्चा देश-विदेश में जोरों से हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बार मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी थी। इसी बीच पूरे चुनाव के दौरान विवादों में रहने वाली पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ओमंग कुमार ने किया है। ये फिल्म ऐसे व्यक्तित्व पर बनी है जिसे हम भारतीय राजनीति में वर्षों से देख रहे हैं। जिसको हम मोदी के नाम से जानते हैं। इसलिए फिल्म में कुछ नया नहीं दिखाया गया है वही सब दिखाया गया है जिसे हम जानते-सुनते चले आए हैं।
कहानी
फिल्म में पीएम मोदी के संघर्ष को दिखाया गया है। उनके चाय बेचने से लेकर देशसेवा और फिर पीएम बनने तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म का अंत पीएम मोदी की 2014 में पीएम पद की शपथ लेने पर होती है। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए ओमंग कुमार को चुनाव आयोग के रोक के कारण काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। पीएम मोदी फिलहाल फिर से प्रधानमंत्री बन गए हैं। अगर अभिनेता विवेक ओबेरॉय और उनकी टीम कुछ दिन और इंतजार करती तो पीएम मोदी की दूसरी राजनीतिक पारी को भी फिल्म में दिखाया जा सकता है।
एक्टिंग
यह फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के लिए बहुत खास है क्योंकि काफी दिनों से फिल्मों से दूर चल रहे विवेक ने पीएम मोदी की बायोपिक के जरिए वापसी करने के लिए चुना। दर्शकों की मानें तो फिल्म में उनकी अदाकारी काफी निराशाजनक रही। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे पीएम मोदी के रोल में फिट बैठते हैं। एक प्रधानमंत्री और वो भी पीएम मोदी की तरह आत्मविश्वास विवेक में कहीं नजर नहीं आया। जबकि पीएम मोदी अपने आत्मविश्वास व संवाद के लिए जाने जाते हैं। इसी के बल पर वे देश की जनता के दिलों पर राज करते हैं लेकिन विवेक ओबेरॉय में मोदी के व्यक्तित्व का एक भी अंश नजर नहीं आया।
सुपरहीट बायोपिक फिल्म मैरी कॉम बनाने वाले ओमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है लेकिन इस फिल्म में उनका निर्देशन कमजोर नजर आता है। फिल्म में अन्य कलाकारों की बात करें तो अनुभवी बोमन ईरानी बिजनेसमैन रतन टाटा के रोल में एकदम फिट लगते हैं।
अभिनेता दर्शन कुमार ने एक बिकाउ मीडियाकर्मी का रोल किया है। जिसे सराहा जा सकता है। वहीदा वहाब ने पीएम मोदी की मां हीराबेन का किरदार निभाया है जिसे ठीक-ठाक कहा जा सकता है। अगर इस फिल्म में सभी की एक्टिंग की बात की जाए तो किसी ने दर्शकों पर अपना छाप नहीं छोड़ा है। यह फिल्म एक दमदार भारतीय राजनेता पर बनाई गई है जो भारत में ही नहीं पूरे विश्व में लोकप्रिय है अतः इस किरदार में भी अभिनेता को दमदारी दिखानी चाहिए थी जो कहीं भी नहीं दिखा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS