पूजा भट्ट और नंदिता दास ने शाहीन बाद के प्रदर्शन का किया समर्थन किया, कहा देश को बांट रहे नेता

पूजा भट्ट और नंदिता दास ने शाहीन बाद के प्रदर्शन का किया समर्थन किया, कहा देश को बांट रहे नेता
X
पूजा भट्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं सीएए और एनआरसी का विरोध करती हूं, क्योंकि ये मेरे घर को बांटता है, वहीं नंदिता दास ने कहा कि सीएए और एनआरसी धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम करता है।

नागरिकता संशोधित कानून (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों जारी है। इस कड़ी में मुंबई के कोलाबा में भी सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला।

दरअसल, परचम फाउंडेशन और वी द पीपल ऑफ महाराष्ट्र ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई हस्तियों को प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म मेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शामिल हुई।

इस दौरान पूजा भट्ट ने लोगों को संबोधित किया। पूजा भट्ट ने कहा कि मैं अपने नेताओं से अपील करती हूं कि देश में उठ रही आवाजों को सुनें... शाहीन बाग, लखनऊ और भारत में कहीं भी... जब तक नहीं सुने जाते हैं तब तक नहीं रुकेंगे...

पूजा भट्ट ने आगे कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो और ज्यादा बोलें... मैं सीएए और एनआरसी का विरोध करती हूं, क्योंकि ये मेरे घर को बांटता है, और जो चीज मेरे घर को बांटती है मैं उसे स्वीकार नहीं करती....

उन्होंने कहा है कि 'हम सब औरतों के अन्दर एक मां है आपने उसको जगा दिया है.. आज पूरी दुनिया बोल रही है यूरोपियन संघ बोल रहा है, इकोनोमिक्स टाइम्स बोल रहा है, क्या सब झूठे हैं'..

पूजा भट्ट ने आगे कहा कि बॉलीवुड में कहा जाता है सिर्फ कुछ लोग बोलते हैं मैं जानती हूं सब नहीं बोलते.. सब डरते हैं... अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये सरकार जान गयी है कि जनता क्या है... मैं मीडिया से विनती करती हूं घर में आग लगी है तो वो ज्यादा पेट्रोल न डालें...

उन्होंने कहा कि सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से हमें ये संदेश मिलता है कि अब आवाज उठाने का वक्त आ गया है। पूजा भट्ट ने कहा कि मतभेद देशभक्ति का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है,...


पूजा भट्ट के अलावा, सीएए पर डायरेक्टर और एक्ट्रेस नंदिता दास ने भी अपना बयान दिया। दरअसल, नंदिता जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची थीं, जहां उन्होंने नागरिकता कानून और शाहीन बाग पर कहा कि ये ऐसा कानून है जिसके जरिए आपसे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है।

नंदिता दास ने कहा कि 'ये बिखराव वाला कानून है... देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। जो लोग चार पीढ़ियों से यहां हैं, आप उन्हें बता रहे हैं कि यह आपका देश नहीं है, यह बहुत परेशान करने वाला है। मेरा मानना है कि सभी को इस पर बोलना चाहिए। लोग बोल रहे हैं और सभी जगह विरोध हो रहा है। सीएए के खिलाफ ना सिर्फ पूजा भट्ट और नंदिता दास है बल्कि अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड सितारों ने विरोध कर रहे है।

Tags

Next Story