पूजा भट्ट को इंस्टाग्राम पर आ रहे धमकी भरे मैसेज, 'तुम खुद को क्यों नहीं मार लेती हो'

बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) को लेकर विवादों में है। इस फिल्म में उनकी बेटियां पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आ रही है। नेपोटिज्म को लेकर आलिया भट्ट के साथ-साथ पूजा भट्ट को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लगातार ट्रोल होने के कारण पूजा भट्ट ने ट्रोल करने वाले लोगों को सोशल मीडिया पर जवाब दिया और जमकर खरी खोटी सुनाई।
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर धमकियां मिल रही थी। जिसके चलते ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए पूजा ने ट्वीट कर उन्हें जमकर सुनाया और कहा- 'इंस्टाग्राम पर लोग मुझे धमकियां दे रहे थे, लेकिन लगता है 'तुम मर जाओ' अब इंस्टाग्राम के लिए नॉर्मल बात हो गई है, क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट किया तो जवाब मिलता है कि ये उनके गाइडलाइन्स के खिलाफ नहीं जाता है और सलाह मिली कि धमकी देने वालों को ब्लॉक दीजिए। ट्विटर के स्टैंडर्ड्स और गाइडलाइन्स, इंस्टाग्राम से बहुत बेहतर हैं।'
People threatening violence/hurling abuse,suggesting you die seems to have become a norm on @instagram when reported, #Instagram mostly responds saying that the conduct does not go against their guidelines & suggests you block them. #Twitter has far better standards/guidelines https://t.co/nCRNueGBFn
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2020
पूजा भट्ट ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'इससे भी बुरी बात ये कि ये सारे मैसेजेज आपको मर जाने को कहते हैं, कहते हैं- 'तुम खुद को क्यों नहीं मार लेती हो', महिलाओं की ओर से आते हैं ये मैसेज या शायद महिला बनकर किसी दूसरे की तरफ से, जिसके बारे में इंस्टाग्राम पर हम अब और कुछ बता नहीं सकते। अपना काम करें इंस्टाग्राम, साइबर बुलिंग एक अपराध है।' आपको बता दें कि पूजा भट्ट पहली एक्ट्रेस नहीं है, जिन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर समेत कई एक्ट्रेस ट्रोल का शिकार हो चुकीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS