गिरफ्तार पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे को कोर्ट ने दी जमानत, रखी ये शर्ते

गिरफ्तार पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे को कोर्ट ने दी जमानत, रखी ये शर्ते
X
गोवा के चापोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे को गोवा की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है। ये जमानत शर्तों के आधार पर दी गई है।

गोवा के चापोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे को गोवा की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है। ये जमानत शर्तों के आधारा पर दी गई है। शर्तों के तहत दोनों गोवा से बाहर नहीं जा सकते। इसके अलावा, दोनों को अगले छह दिनों तक पुलिस स्टेशन में आकर हर रोज अपनी हाजिरी लगानी होगी। इसकी जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे को तब तक जेल में रखा जाएगा, जब तक दोनों 20 हजार प्रति व्यक्ति जमानत की राशि नहीं जमा कर देते। आपको बता दें कि कल यानी 5 नवंबर को कलांगुट पुलिस की एक टीम ने गोवा के सिंकरिम से पूनम पांडे को गिरफ्तार किया था। पूनम यहां एक फाइव स्टार होटल में ठहरीं हुई थी। इसके बाद कलांगुट पुलिस ने उन्हें कानकोना पुलिस को सौंप दिया।

पूनम पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से एक सरकारी प्रॉपर्टी में एंट्री ली और अश्लील वीडियो शूट किया। इसके मामले में दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी का कहना है कि 'ये वीडियो एक तरह से गोवा की महिलाओं पर हमला है और इससे राज्य की छवि धूमिल होती है। ये अपनी संस्कृति के लिए मशहूर कानाकोना के लोगों पर भी हमला है। ये वीडियो सरकारी प्रॉपर्टी पर शूट किया गया है। आखिर इसकी इजाजत कैसे मिली? इस बारे में जांच किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।'

Tags

Next Story