खुलेआम अश्लील वीडियो शूट करना पूनम पांडे को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोवा के चापोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में पूनम पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एफआईआर दर्ज कराई थीं। शिकायत के जरिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी का कहना है कि 'पूनम पांडे ने गोवा के चापोली डैम पर सेमी-पोर्न वीडियो शूट किया, जिसे आसपास के लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो गलत है।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी का कहना है कि 'ये वीडियो एक तरह से गोवा की महिलाओं पर हमला है और इससे राज्य की छवि धूमिल होती है। ये अपनी संस्कृति के लिए मशहूर कानाकोना के लोगों पर भी हमला है। ये वीडियो सरकारी प्रॉपर्टी पर शूट किया गया है। आखिर इसकी इजाजत कैसे मिली? इस बारे में जांच किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।' पार्टी के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए गोवा को पोर्न डेस्टिनेशन बनाने का आरोप लगाया।
Model and actress #PoonamPandey detained by @spsouthgoa police for allegedly shooting obsecene video at public place. The complaint was given by @Goaforwardparty pic.twitter.com/zmXolrl8rK
— فیضان خان FaizanKhan (@journofaizan) November 5, 2020
अब इस मामले में पूछताछ करने के लिए गोवा पुलिस ने पूनम पांडे को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि पूनम पांडे अपनी पसर्नल जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में थी। शादी के बाद हनीमून के दौरान पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के बीच काफी झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पूनम ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सैम को हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS