शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट गई पूनम पांडे, कंटेट चोरी का लगाया आरोप

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट गई पूनम पांडे, कंटेट चोरी का लगाया आरोप
X
पूनम पांडे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस फाइल की है। राज कुंद्रा पर पूनम पांडे ने कंटेट चोरी करने का आरोप लगाया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती है। कभी अपने लुक्स की वजह से वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है, तो कभी विवादों के कारण सुर्खियां बटोरती है। पूनम पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूनम पांडे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस फाइल की है। राज कुंद्रा पर पूनम पांडे ने कंटेट चोरी करने का आरोप लगाया है।

पूनम पांडे के आरोप के मुताबिक, राज कुंद्रा और उनकी कंपनी आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ एक डील साइन की गई थी। इस कंपनी के सहयोगी सौरभ कुशवाहा ने उनसे कॉन्टेक्ट किया था। ये कंपनी उनके ऐप को भी संभाल रही थी। पूनम का कहना है कि कुछ महीनों बाद उन्होंने राज कुंद्रा की कंपनी से सभी डील्स को खत्म कर दिए। बावजूद इसके उनकी कंपनी मेरे कंटेट का इस्तेमाल गैर कानूनी ढंग से करने लगी। मेरी वीडियो और फोटो का यूज कर राज कुंद्रा पैसे कमा रहे थे।

पूनम पांडे ने बताया कि मैनें उनकी कंपनी से सभी डील्स इसलिए खत्म किए, क्योंकि उन्होंने मुझे धोखे में रखा। वीडियोज और फोटोज का इस्तेमाल करने पर मैनें राज को कॉल और मेल भी किए। जिसमें मैनें कहा कि वो ऐसा करना बंद करे। उसके बाद से मुझे धमकियां मिलनी शुरू हो गई। पूनम पांडे ने आगे कहा कि मेरा कंटेट चोरी कर वो पैसा क्यों कमाने की कोशिश कर रहे है। अगर वो किसी आर्थिक स्थिति से गुजर रहे है, तो मैं उनते लिए पैसा जुटा सकती हूं, पर प्लीज मेरा कंटेट मत चुराओ। फिलहाल, ये मामला हाईकोर्ट में है।

Tags

Next Story