11 दिन में ही कमजोर पड़ी पूनम पांडे की शादी की डोर, पति सैम को कराया गिरफ्तार

एक्ट्रेस एंड मॉडल पूनम पांडे ने 10 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से गुपचुप शादी की। लेकिन 11 दिन बार ही शादी की मजबूत डोर टूटने पर आ गई है। दरअसल, पूनम पांडे ने गोवा की कानाकोना पुलिस स्टेशन में अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इस खबर की पुष्टि साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार सिंह ने की है। जानकारी के मुताबिक, पूनम ने सोमवार यानी 21 सितंबर को सैम पर मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया। जिसके चलते पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद सैम का मेडिकल टेस्ट करवाया। आज उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूनम ने आरोप है कि सैम ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर ने अपने बयान में एक्ट्रेस के सिर और पीठ पर गंभीर चोट होने की बात कही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि इन निशानों को देख ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बेल्ट जैसी किसी चीज से मारा गया है। आपको बता दें कि पूनम ने अपनी शादी की ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। शादी की फोटोज पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
View this post on InstagramHere's looking forward to seven lifetimes with you.
A post shared by Poonam Pandey Bombay (@ipoonampandey) on
शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। पूनम (Poonam Pandey) ने फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ सात जन्म बिताने की उम्मीद में', आपको बता दें कि सैम बॉम्बे पेशे से एक एड-फिल्ममेकर और प्रॉड्यूसर है। उन्हेंने अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया, अल्लू अर्जुन जैसे कई जाने माने फिल्मस्टार्स के साथ प्रोजेक्ट किया है। हाल ही में उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों के साथ एक एड शूट किया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS