प्रभास के पास शानदार कार कलेक्शन, अब 6 करोड़ की Lamborghini से चकाचौंध हुआ गैराज

प्रभास के पास शानदार कार कलेक्शन, अब 6 करोड़ की Lamborghini से चकाचौंध हुआ गैराज
X
Prabhas Car Collection: प्रभास को लग्‍जरी गाड़ियों का बेहद शौक है। उनके गैराज में कई शानदार और महंगी गाड़ियां खड़ी है, लेकिन इसमें उनकी ड्रीम कार शामिल नहीं थी।

साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार 'बाहुबली' यानी प्रभास (Prabhas) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती है। उनकी फिल्मों को न सिर्फ दक्षिण भारत के लोग पसंद करते है बल्कि कई राज्यों के लोगों को उनकी एक्टिंग काफी भाती है। यही कारण है कि उनकी फिल्में पर्दे पर धांसू कमाई करती है। फिल्मों को जबरदस्त कमाई से प्रभास की प्रॉपर्टी में काफी इजाफा होता है। वो अपनी कमाई से अपने सपनों को पूरा कर रहे है। हाल ही में प्रभास ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है।

प्रभास को लग्‍जरी गाड़ियों का बेहद शौक है। उनके गैराज में कई शानदार और महंगी गाड़ियां खड़ी है, लेकिन इसमें उनकी ड्रीम कार शामिल नहीं थी। लेकिन अब प्रभास ने अपनी सपनों की कार खरीद ली है। इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपए है। प्रभास के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें वो अपनी ड्रीम कार से कवर हटाते नजर आ रहे है। जबकि दूसरे वीडियो में वो हैदराबाद की सड़कों पर कार दौड़ा रहे है। प्रभास की ये ड्रीम कार लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर (Lamborghini Aventador s Roadster) है। प्रभास ने ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी खरीदी है।

प्रभास ने ये कार अपने पिता सूर्या नारायण राजू की बर्थ ऐनिवर्सरी पर खरीदी है। आपको बता दें कि प्रभास के पास शानदार कार कलेक्शन है। जिसमें 2 करोड़ की कीमत वाली जगुआर एक्सजे, 8 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 50 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स-3, 4 करोड़ की रेंज रोवर और 30 लाख की सेडान कार स्कोडा सुपर्ब शामिल है। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी प्रभास फिल्‍म 'राधे श्याम' को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, वो 'आदिपुरुष' और 'सलार' मूवीज को लेकर भी सुर्खियों में है।

Tags

Next Story