SAAHO Box Office Collection Day 19 : प्रभास की साहो बॉक्स ऑफिस पर रोज बना रही नया रिकॉर्ड, 19वें दिन भी की बंपर कमाई

SAAHO Box Office Collection Day 19 : प्रभास की साहो बॉक्स ऑफिस पर रोज बना रही नया रिकॉर्ड, 19वें दिन भी की बंपर कमाई
X
एक्शन मूवी साहो (SAAHO) को लोग काफी पसंद कर रहे है। ड्रीम गर्ल (Dream Girl) और छिछोरे (Chhichhore) जैसी जबरदस्त मूवी की रिलिजिंग भी इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को रोक नहीं पा रही है।

Saaho Box Office Collection Day 19: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) का खुमार लोगों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। साहो बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office Collection) पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 19वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। दमदार एक्शन दर्शकों को काफी लुभा रहा है। फिल्म ने 310 करोड़ की ज्यादा की कमाई कर ली है। 350 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म जल्ग ही 400 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में 265 करोड़ से ज्यादा कमाये थे। आइये नजर डालते है फिल्म के कमाई पर..

पहले दिन - 89 करोड़

दूसरे दिन- 55.10 करोड़

तीसरे दिन- 56.78 करोड़

चौथे दिन- 28.80 करोड़

पांचवें दिन- 15.60 करोड़

छठें दिन- 12.28 करोड़

सातवें दिन- 9.79 करोड़

इस तरह पहले हफ्ते फिल्म ने 265.65 करोड़ की कमाई की। चलिए.. अब बात करते है दूसरे हफ्ते की।



आठवें दिन- 5.75 करोड़

नौवें दिन- 7.60 करोड़

दसवें दिन- 10.60 करोड़

ग्याहवें दिन- 4 करोड़

12वें दिन- 4.50 करोड़

13वें दिन- 3 करोड़

14वें दिन- 2.50 करोड़

इस तरह फिल्म ने दूसरे हफ्ते 37.95 करोड़ का बिजनेस किया। अब बात करते है तीसरे हफ्ते की...



15वें दिन - 1.20 करोड़

16वें दिन- 1.60 करोड़

17वें दिन- 2.50 करोड़

18 दिन- 1.10 करोड़

19 दिन- 310 करोड़ (कुल कमाई)

जिस तरह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। आपको बता दें कि फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ नील नितिन मुकेश, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी ने मुख्य किरदार में नजर आए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story