CoronaVirus: कोरोना वायरस पर प्रीति जिंटा का वीडियो वायरल, लोगों से की तीन रिक्वेस्ट्स

पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट मंडराया हुआ है। लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। प्रशासन की इस कोशिश में सेलेब्स भी जमकर साथ दे रहे है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। प्रीति जिंटा की ये वीडियो चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रीति वीडियो में बता रही है कि लोग कोरोना से बचने के लिए क्या-क्या कदम उठा सकते है।
वीडियो में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) कहती हुई नजर आ रही है कि 'मुझे पता है कि इस वक्त कोई भी खुश नहीं है, क्योंकि आजकल सभी को जबरदस्ती छुट्टी मिल गई है, लेकिन ये जरूरी है, मैं आपसे तीन रिस्कवेट है, पहली ये कि आप प्लीज घर पर रहिए, घर पर हाथों को बार-बार धोएं और हाथों की सफाई सबको दिखाए, दूसरी ये कि बाहर बिल्कुल मत जाइए क्योंकि बाहर बहुत इंफेक्शन है और अगले दो हफ्तों में बहुत फर्क पड़ेगा कि इंडिया में केस कितने आए है, इसलिए ये जरूरी है कि आप घर पर रहिए, इंफेक्शन नहीं फैलाएं और कितनी बार हम शिकायक करते है कि हमें छुट्टी नहीं मिली है और जब हमें छु्ट्टी मिल गई है तो मजे कीजिए, वायरस को रोकें और प्यार फैलाए'
A lot has changed around us the past couple of days. Life on our planet has literally come to a STOP as "Coronavirus" spreads rapidly across the globe. Prevent the spread of this virus & protect yourself, family & your country. #CoronavirusOutbreak #COVID2019 #staysafe #ting pic.twitter.com/xK5ulotIAS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 17, 2020
कोरोना वायरस को अमिताभ बच्चन ने दिखाया ठेंगा, कविता के जरिए बताए बचने के उपाय
वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली यानी प्रभास (Prabhas) ने भी फैंस को कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) से बचने की सलाह दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हां, ये हेल्थ और पब्लिक सेफ्टी के लिए चैलेंज है, लेकिन याद रखें कि हम में से हर किसी को इस कोरोनो वायरस महामारी पर जीत हासिल करने के लिए एक बड़ी भूमिका निभानी है, कुछ सावधानियां बरतनें और गलत जानकारी से दूर रहने से हमें इस महामारी पर रोक लगा सकते है'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS