रिलीज हुआ एमी विर्क की 'किस्मत 2' का टाइटल ट्रैक, कुछ ही घंटों में बी प्राक के इस गानें को मिले लाखों व्यूज

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) की अपकमिंग फिल्म 'किस्मत 2' (Qismat 2) बहुत जल्द रिलीज होनें वाली है। एमी विर्क और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) स्टारर ये फिल्म थिएटर में 23 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से ठीक एक महीना पहले इसका टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही इस गानें को लाखों में व्यूज़ मिल चुके हैं। यहां देखिए 'किस्मत 2' टाइटल ट्रैक वीडियो...
'किस्मत 2' के टाइटल ट्रैक को अपनी दर्द भरी आवाज़ सिंगर बी प्राक (B Praak) ने दी है। वहीं ये गाना एमी विर्क और सरगुन मेहता पर फिल्माया गया है। इस गानें के लिरिक्स लिखनें के साथ साथ इसका म्यूजिक कंपोज जानी (Jaani) ने किया है। 'किस्मत 2' वीडियो सॉन्ग कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुआ है और अबतक यूट्यूब पर इसे 290,538 बार देखा जा चुका है। इस गानें के वीडियो में आपको सरगुन मेहता की शादी होती हुई दिखायी जा रही है और एक्टर एमी विर्क नम आंखो से इस दृश्य को देख रहे होते हैं। इस फिल्म का ट्रीज़र कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था। दर्शकों ने इसके टीज़र को खूब सराहा था। 'किस्मत 2' के टीज़र को अबतक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। यहां देखिए टीज़र...
किस्मत 2 फिल्म साल 2018 में आयी एमी विर्क की फिल्म 'किस्मत' (Qismat) का सीक्वेल है। फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी 17 अक्टूबर 2020 को मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हुई थी। किस्मत फिल्म की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को बनाने के बारें में सोचा। मई 2019 में, जगदीप सिद्धू (Jagdeep Sidhu) ने सेम कास्ट के साथ सीक्वल की पुष्टि की। जुलाई 2019 में, विर्क ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी फिल्म की पुष्टि की। 11 सितंबर 2019 को, सिद्धू ने 'क़िस्मत 2' का टाइटल पोस्टर 18 सितंबर 2020 को रिलीज़ की तारीख के साथ जारी किया। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग टलती रही। इसके बाद अब जाकर ये फिल्म वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS