Quality Mark Awards 2023 : मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत 12वें क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 का आयोजन

मेक इन इंडिया की अवधारणा के तहत 16 जुलाई, 2023 को डबल ट्री बाय हिल्टन, अहमदाबाद में कवोलीटी मार्क ट्रस्ट द्वारा ' कवोलीटी मार्क अवार्ड्स' का आयोजन किया गया, जो इस वर्ष इसका बारहवां संस्करण है, इस वर्ष कवोलीटी मार्क ट्रस्ट ने 40 से अधिक उद्यमियों को सम्मानित किया।
कवोलीटी मार्क अवार्ड्स 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर, भाग लिया। साथ ही इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर गुलशन ग्रोवर भी मौजूद रहे.
समारोह में भारत के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधि नंदीश शुक्ला - उप निदेशक ने भाग लिया। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष, डॉ. सौरभ पारधी- टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक, वेंकट कृष्णन जीएम लॉजिस्टिक - टाटा केमिकल्स लिमिटेड, अखिल माहेश्वरी वीपी - निरमा लिमिटेड, राजा बलोच आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के प्रमुख - जीएचसीएल लिमिटेड। बंसल - अदानी विलमर, कर्नल हेमंत कपूर - राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर
कवोलीटी मार्क ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हेतलभाई ठक्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह समारोह लोगों के सहयोग से हुआ और विशेष रूप से उन्होंने पुष्पक लॉजिस्टिक के श्री राहुल मोदी को उनके पूरे समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ' कवोलीटी मार्क अवार्ड्स' में भारत के 16 राज्यों के 600 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS