'बाबा का ढाबा' के मालिक के समर्थन में एक्टर आर माधवन, बोले- 'दिल्ली पुलिस फ्रॉड करने वाले को जल्दी पकड़े'

दिल्ली के मालवीय नगर में 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअलस, 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद के साथ धोखाधड़ी की खबर सामने आई है। बाबा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। बाबा के साथ ये धोखा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वहीं यूट्यूबर गौरव वासन है जिसने बाबा का ढाबा को वीडियो में कवर कर उनको फेमस किया था। जिसके बाद रातों रात बाबा का ढाबा पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया था। बाबा ने गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने ट्वीट कर प्रतिक्रया दी। उनका ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। आर माधवन ने अपने ट्वीट में लिखा- 'बाबा के ढाबा के बुजुर्ग मालिक के साथ ठगी हुई है? अब इस तरह की चीजें लोगों को अच्छा करने से रोकती है, अच्छा न बनने की ये वजह बनती है। ये गलत है, अब अगर ये फ्रॉड कल पकड़ा जाता है और उन्हें सजा मिलती है तो भरोसा दोबारा आ सकेगा। दिल्ली पुलिस आप पर पूरा भरोसा है।'
... mischief and we need to establish who, so that the good people who came to do good, do not feel taken for a ride and stop doing this altogether. NO social media trial here pls... let the Delhi police get to the bottom of this. We all want to continue to do good . https://t.co/uUTC8QhqMG
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) November 3, 2020
पुलिस के मुताबिक, बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने जानबूझकर अपना और अपने रिश्तेदारों का बैंक खाते डिटेल की जानकारी दान करने वालों को दिया ताकि उनके बैंक खाते में डोनेशन किये गये सारे पैसे आ सके। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि गौरव वासन ने मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी और दान किये गये पैसे अपने पास रख लिये। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS