राहत इंदौरी के लिखे वो सुपरहिट बॉलीवुड गाने, जिनको सुन एहसासों में डूब जाएंगे आप

राहत इंदौरी के लिखे वो सुपरहिट बॉलीवुड गाने, जिनको सुन एहसासों में डूब जाएंगे आप
X
राहत इंदौरी के लिखे सुपरहिट बॉलीवुड गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे है। जिनको सुन आप एहसासों में डूब जाएंगे।

मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया है। वो इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें शाम 4 बजे 2 बार दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और राहत इंदौरी अपनी जिंदगी और मौत के बीच चल रही इस जंग में हार गए। अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए खुद ही दी थी।

राहत इंदौरी (Rahat Indori) न सिर्फ मशहूर शायर थे, बल्कि एक अच्छे लिरिक्स राइटर भी थे। उन्होंने बॉलीवुड के लिए अपने कलम से कई गाने लिखे, जो सुपरहिट साबित हुए। चलिए आपको दिखाते है राहत इंदौरी के सुपरहिट गाने, जिन्हें उन्होंने खुद लिखे...

गाना- 'चोरी चोरी जब नजरें मिली' (Chori Chori Jab Nazrein Mili)

गाना- 'दिल को हजार बार रोका' (Dil Ko Hazar Baar)

गाना- 'बुमरो बुमरो' (Bumbro Bumbro)

गाना- 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS)

गाना- 'तुमसे कोई प्यारा' (Tumsa Koi Pyaara)


Tags

Next Story