Raima Sen Birthday: जब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमकर नाचीं राइमा सेन, लग गया था मेला

Raima Sen Birthday: जब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमकर नाचीं राइमा सेन, लग गया था मेला
X
Raima Sen Birthday: राइमा सेन को वाराणसी शहर बेहद पसंद है.. यहीं कारण ही वो हर साल किसी न किसी बहाने वाराणसी जाती है। कभी शूटिंग के लिए तो कभी भगवान के दर्शन के लिए... एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राइमा सेन जमकर नाचीं। उन्हें देखने के लिए दूर दूर से आए लोग इक्ट्ठा हो गए और उनका डांस देखने लगे।

Raima Sen Birthday: बंगाली और हिन्दी फिल्मों की एक्ट्रेस राइमा सेन अपने जन्मदिन की तैयारियां जमकर कर रही है। 7 नवंबर को राइमा सेन 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी। राइमा सेन की नानी सुचित्रा सेन, मां मुनमुन सेन और बहन रिया सेन भी हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस रही है। राइमा सेन को पसंदीदा राज्य वाराणसी है.. राइमा को वाराणसी की सफाई और वहां का धार्मिक माहौल काफी पसंद आता है। राइमा फिल्म '2006 वाराणसी- द अनटोल्ड' की शूटिंग के पिछले साल यानी 2018 में वाराणसी गई थी। मोती झील महल में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इस दौरान उन्होंने जमकर डांस किया। उनका डांस देखने के लिए दूर दूर से लोग इकट्ठा हो गए थे। आपको बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने टेरररिस्ट का किरदार निभाया था।



शूटिंग के बहाने वो वाराणसी पूरी घूमी। मीडिया से बाद करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को वाराणसी की तस्वीर बदलने के लिए धन्यवाद दिया था। राइमा अक्सर वाराणसी आती रहती है। शूटिंग से पहले भी राइमा कई बार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ चुकी है। एक बार वो बाबा विश्व नाथ के दर्शन करने बनारस आई थी। उस वक्त बाबा की सप्त ऋृषि आरती चल रही थी, जहां वो झांकी में भी शामिल हुई था। इसके अलावा, वो मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी मत्था टेक चुकी है। राइमा सेन ने मां अन्नपूर्ण की पूजा करते हुए चुनरी चढ़ाई थी और रोली, चावल, फूल और फल चढ़ाकर अपनी मनोकामना भी मांगी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।



राईमा सेन अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। उनका नाम बिजनेसमैन वरुण थापर से जुड़ा। इसके अलावा वो कुणाल कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में आई थी.. इसके बाद वो बीजू जनता दल के नेता कलिकेश नारायण सिंह देव के साथ रिश्ते में आई। आपको बता दें कि कलिकेश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगिर सीट से सांसद रह चुके है। हालांकि राइमा के साथ रिश्ते को कलिकेश हमेशा से ठुकराते रहे है। एक इंटरव्यू में उन्होंने राइमा के साथ जुड़े रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया। उन्होंने कहा कि राइमा सेन और हम कभी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन आज मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हूं। इसके अलावा, राईमा सेन का प्रतीक बब्बर के साथ भी नाम जुड़ा था। राइमा का नाम कई मशहूर शख्सियत के साथ जुड़ा लेकिन, बात शादी तक नहीं पहुंच सकी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story