Raima Sen Birthday : BJD पार्टी के इस नेता को राइमा सेन ने किया डेट, लेकिन शादी तक नहीं पहुंच पाई बात

बंगाली और हिन्दी फिल्म में काम कर चुकीं रिया सेन 7 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी। राइमा सेन की नानी सुचित्रा सेन, मां मुनमुन सेन और बहन रिया सेन भी हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस रही है। राईमा सेन अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। उनका नाम बिजनेसमैन वरुण थापर से जुड़ा। इसके अलावा वो कुणाल कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में आई थी.. इसके बाद वो बीजू जनता दल के नेता कलिकेश नारायण सिंह देव के साथ रिश्ते में आई। आपको बता दें कि कलिकेश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगिर सीट से सांसद रह चुके है। हालांकि राइमा के साथ रिश्ते को कलिकेश हमेशा से ठुकराते रहे है। एक इंटरव्यू में उन्होंने राइमा के साथ जुड़े रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया। उन्होंने कहा कि राइमा सेन और हम कभी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन आज मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हूं।
इसके अलावा, राईमा सेन का प्रतीक बब्बर के साथ भी नाम जुड़ा था। राइमा का नाम कई मशहूर शख्सियत के साथ जुड़ा लेकिन, बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। बात अगर करियर की करें तो राइमा सेन ने 1999 में 'गॉडमदर' फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया। इसके अलावा, उन्होंने बंगाली फिल्म 'निल निर्जन' भी की। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई। रिया ने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से शुरुआत की। इस फिल्म में रिया के साथ शर्मन जोशी भी नजर आये थे। इसके बाद रिया 'कयामत', 'प्लान', 'शादी नंबर 1' और 'रब्बा मैं क्या करूं' जैसे और कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं। रिया सबसे ज्यादा फैंस के बीच चर्चा में तब आई जब उन्होंने साल 2017 में आई वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में बेहद बोल्ड सीन्स दिए।
राइमा ने साल 2001 में 'दमन', साल 2005 में 'परिणिता', साल 2008 में 'सी कंपनी', साल 200 में 'तीन पत्ती' और साल 2016 में 'बॉलीवुड डायरीज' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। तेलुगु फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में 'धिर्यम' फिल्म, साल 2007 में 'लिमिटेड', साल 2010 में 'द जापानी वाइफ' और साल 2011 में रिलीज हुई 'बाइस सेरोबोन' जैसी सुपरहिट तेलुगु फिल्में की। इसके अलावा, राइमा सेन ने मलयालम फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 2011 में 'वीरपुत्रन' फिल्म में काम किया। राइमा ने कई मशहूर डायरेक्टर के साथ काम किया है, जिसमें इम्तियाज अली, यश चोपड़ा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, आशुतोष गोवारीकर नाम शामिल है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें स्क्रीन टेस्ट फोबिया है। जिसके चलते कई फिल्में उनके हाथ से निकल गई। साल 2006 में उन्हें फिल्म 'निशि जापान' के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंस एक्ट्रेस के लिए बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवॉर्ड मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS