Raj Kundra Pornography Case: 'बर्तन वाली' फिल्म के लिए न्यूड सीन की हो रही थी शूटिंग तभी पहुंच गयी पुलिस, पढ़ें पूरी कहानी

Raj Kundra Pornography Case: बर्तन वाली फिल्म के लिए न्यूड सीन की हो रही थी शूटिंग तभी पहुंच गयी पुलिस, पढ़ें पूरी कहानी
X
राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में हाल ही में पुलिस के करीबी सूत्रों ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया है कि दो पीड़ित लड़कियों ने अपने बयान में गहना वशिष्ठ और रोवा खान का नाम लिया है। दोनो ने ही एक सुर में बयान दिया हैं। इन लड़कियों ने दावा किया है कि मड आइलैंड स्थित एक ही बंगले में ये शूट किये जाते थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहना वशिष्ठ और रोवा खान न्यूड शूट करने के लिए लड़कियों को मजबूर करती थी

इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चारो तरफ एक ही इंसान का नाम सुर्खियों में है और वो है शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra)। 19 जुलाई को हुई राज की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार इस केस में नए नए खुलासे हो रहे हैं। कभी कोई एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कहती है कि राज ने उन्हें उनकी अश्लील फिल्मों के लिए कॉन्टेक्ट किया, तो कभी कोई किसी एक्ट्रेस का राज पर यौन शोषण जैसे आरोप लगाना सामने आ जाता है। इस बार जो सामने आया वो ये है कि कैसे पुलिस राज के मड आइलैंड में शूट हो रही डर्टी पिक्चर के बीच आ गयी और राज के खिलाफ कार्रवाही शुरु हो गयी। इस घटना के सामने आने के बाद से राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस से जुड़ी गहना वशिष्ठ और रोवा खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

हाल ही में पुलिस के करीबी सूत्रों ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को बताया है कि दो पीड़ित लड़कियों ने अपने बयान में गहना वशिष्ठ (Gehana Vashishth) और रोवा खान (Rowa Khan) का नाम लिया है। दोनो ने ही एक सुर में बयान दिया हैं। इन लड़कियों ने दावा किया है कि मड आइलैंड स्थित एक ही बंगले में ये शूट किये जाते थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहना वशिष्ठ और रोवा खान न्यूड शूट करने के लिए लड़कियों को मजबूर करती थी। इस बात का दावा पीड़ित लड़कियों ने अपने बयान में किया है।

ऐसे मिली थी रोवा खान

पीड़िता एक 25 वर्षीय एक्ट्रेस है, जिसने कई मराठी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। साल 2018 में पिड़िता की एक रौनक (Raunak) नाम के कास्टिंग डायरेक्टर से मुलाकात हुई, जिसने उसे वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स में काम दिलवाया। साल की शुरुआत फरवरी में रौनक ने पीड़िता से रोवा खान के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर दिया। अपने बयान में, पीड़िता ने खुलासा किया, "2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में उससे मिलने के लिए कहा। रोवा और रौनक एक कार में पहुंचे और वे मुझे मड आइलैंड के मालवानी इलाके में ग्रीन पार्क बंगले में ले गए। वहां मुझे असहज और बेहद छोटे कपड़े पहनाने के बाद, मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई और रोवा खान ने मुझे 25000 रुपये देने का वादा किया। मुझे शुरू में 'सिंगल मदर' (Single Mother) नामक पढ़ने के लिए एक स्क्रिप्ट दी गई थी। लेकिन जल्द ही मुझे बताया गया कि स्क्रिप्ट मुझ पर सूट नहीं करेगी क्योंकि मैं बहुत पतली थी। इसलिए, मुझे 'बार्तन वाली'(Bartan Wali) के नाम से एक और स्क्रिप्ट दी गई। मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद गंदा लगा, मैंने रोवा मैडम से कहा कि मैं इस पर काम नहीं कर पाऊंगी। इसके बाद रोवा ने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि इस शो को ज्यादा लोग नहीं देख पाएंगे क्योंकि प्लेटफॉर्म इसके लिए पैसे चार्ज करेगा।

'बर्तन वाली' फिल्म के लिए करना था शूट

पीड़ित ने आगे बताया, "इस वेब सीरीज़ में मुझे सेक्सी 'बार्तन वाली' कहा जाना था। एक बार जब शूटिंग शुरू हुई तो हीरो मुझे एक कमरे में ले गया और मुझे बिस्तर पर लेटने के लिए कहा। उस समय मुझे जो डायलॉग्स दिए गए थे, उन्होंने मुझे असहज कर दिया और मैं हकलाने लगी और मुझे रीटेक लेना पड़े। रोवा मैडम ने अपना सब्र खो दिया और मुझ पर चिल्लाईं। उसने कहा, 'क्या तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा? तुम इतना शर्मा क्यों रही हो? मै तुमसे सेक्स करने के लिए नहीं कह रही हूं।" इस दौरान पिड़िता को सेडक्टिव एक्ट करने के लिए कहा जा रहा था। पीड़िता ने इस बात को नोटिस किया की फिल्म की पूरी शूटिंग को मोबाइल कैमरों के द्वारा शूट किया जा रहा है।

धमकी देकर करवाया गया शूट

इसके बाद पीड़िता ने बताया कि रोवा ने उसे हर प्रकार से ये विश्वास दिलाया कि उसका नाम और पहचान नहीं बताए जाएंगे। जब पीड़िता इसे करने के लिए राजी हो गयी तो उसे एक बाइट रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया। पीड़िता ने कहा, "मुझे मोबाइल कैमरे में देखना पड़ा और 'हाय, मेरा नाम शनाया है। मैंने हॉट हिट चैनल पर एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है। इस लुक को देखने के लिए हॉट हिट चैनल को डाउनलोड, लाइक और सब्सक्राइब करें। मुझे इस वेब सीरीज के कहीं भी रिलीज होने से कोई दिक्कत नहीं है।" इसके बाद पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि रोमा ने उन्हें बताया कि आगे के बचे हुए सीन बग़ैर कपड़ों के शूट किए जाएंगे। उन्होंने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि इसमें रियल में कुछ भी नहीं होगा लेकिन उन्हें पूरी तरह से न्यूड होना होगा। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो उसे धमकाया गया कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उनके खिलाफ केस फाइल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें शूटिंग का सारा खर्चा देना होगा और मुझे मेरी फीस भी नहीं दे जाएगी।

मौके पर पहुंची पुलिस

पीड़िता ने आगे कहा, दबाव में आकर के मैने हां कर दी। दो से तीन बार प्रैक्टिस करने के बाद मै हॉफ नेकेड कंडीशन में बेड के वो सीन करने के लिए तैयार हो गयी थी। जैसे ही मैने ली़ड रोल के साथ अपना किसिंग सीन खत्म किया, ठीक वैसे ही कुछ पुरुष और महिलाओं ने सादे कपड़ों में खुद को पुलिस बताते हुए उस कमरे में प्रवेश किया। शूटिंग को तुरंत ही बंद कर दिया गया था।

Tags

Next Story