Aashram: जोधपुर की एक कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा को भेजा नोटिस, 11 जनवरी को पेशी

Aashram: जोधपुर की एक कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा को भेजा नोटिस, 11 जनवरी को पेशी
X
जोधपुर की एक कोर्ट ने बॉबी देओल और फिल्म मेकर प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इस केस की सुनवाई 11 जनवरी को होनी है।

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' का विवाद अब बढ़ता जा रहा है। अब जोधपुर की एक कोर्ट ने बॉबी देओल और फिल्म मेकर प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इस केस की सुनवाई 11 जनवरी को होनी है। जिसमें दोनों का मौजूद होना अनिवार्य है। ये सुनवाई वकील कुश खंडेलवाल के याचिका के आधार पर होगी। वकील ने कोर्ट में सीरीज को लेकर आरोप लगाए है कि इस वेब सीरीज के जरिए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही है और इसे बैन किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि 'आश्रम' सीरीज का पार्ट 2 भी रिलीज हो चुका है। दूसरे पार्ट यानी 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' को लोगों ने काफी पसंद किया है, लेकिन कुछ लोग इस धर्म पर हमला मान रहे है। करणी सेना के सीरीज की कहानी से लेकर टाइटल तक सभी से आपत्ति है। करणी सेना ने 'आश्रम' वेब सीरीज के टाइटल से जुड़ा 'डार्क साइड' शब्द को लेकर आपत्ति जताई थी। इसकी शिकायत करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में भी की थीं।

शिकायत में वेब सीरीज को बैन करने की मांग की गई। करणी सेना का कहना था कि इस वेब सीरीज के जरिए साधु संतों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये उनके पवित्र छवि को खराब करने की कोशिश है। इसलिए हम चाहते है कि पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करे। आपको बता दें कि इससे पहले करणी सेना ने फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था। करणी सेना का आरोप लगाया था कि इस सीरीज के जरिए हिंदू संस्कृति को धूमिल किया जारहा है। ये नई पीढ़ी के सामने आश्रमों का गलत उदाहरण पेश कर रही है।

Tags

Next Story