कैसा भी हो मूड... राजेश खन्ना के ये सदाबहार गाने कर देंगे आपका माइंड फ्रेश, चेहरे पर आएगी प्यारी मुस्कान

कैसा भी हो मूड... राजेश खन्ना के ये सदाबहार गाने कर देंगे आपका माइंड फ्रेश,  चेहरे पर आएगी प्यारी मुस्कान
X
राजेश खन्ना ने फिल्में करियर में कई सुपरहिट फिल्में की। उनकी फिल्मों से ज्यादा गाने लोगों के जहन में ज्यादा उतरे। आप भी सुनें राजेश खन्ना के सुपरहिट गाने....

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना को प्यार से लोग 'काका' के नाम से बुलाते थे। राजेश खन्ना के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने तीन साल लगातार.. साल 1969 से 1971 तक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने अपना नाम जतिन से बदलकर राजेश रख लिया था। उन्होंने अपने फिल्में करियर में कई सुपरहिट फिल्में की। उनकी फिल्मों से ज्यादा गाने लोगों के जहन में ज्यादा उतरे। आप भी सुनें राजेश खन्ना के सुपरहिट गाने

'ओ मेरे दिल के चैन'

'मेरे सपनों की रानी'

'छुप गए सारे नजारे'

'रुप तेरा मस्ताना'

'अच्छा तो हम चलते है'

'यूं ही तुम मुझसे बात करती हो'

Tags

Next Story