Rajinikanth Birthday: रजनीकांत के टॉप 10 ऐसे डायलॉग्स, जो बच्चे-बच्चे को भी है पसंद

12 दिसंबर को रजनीकांत 69 साल के हो जाएंगे। रजनीकांत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उनकी तमिल-कन्नड़ जैसी साउथ फिल्मों में बखूबी काम किया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपना जलवा बिखेरी। रजनीकांत जितनी शानदार एक्टिंग करते हैं उतने ही शानदार तरीके से अपने डायलॉग्स बोलते हैं। रजनीकांत जिस स्टाइल में डायलॉग्स बोलते है, उसकी पूरी दुनिया दिवानी है। बच्चे-बच्चे भी उनके डायलॉग को बोलता है। चलिए उनके जन्मदिन के इस मौके पर उनके टॉप 10 सुपरहिट डायलॉग बोलने की कोशिश करते है।
शिवाजी द बॉस (Sivaji The Boss)- 'झुंड में तो सुअर आते हैं, शेर अकेला ही आता है'
असली नकली (Asli Naqli)- 'शरीफों को लूटना बेईमानी होती हैं, और बेईमानों को लूटना चालाकी'
लिंगा (Lingaa) - 'किसी भी चीज की कामयाबी में साथ तो बहुत लोग देते हैं, लेकिन उसकी वजह बनता है एक दुश्मन'
फूल बने अंगारे (Phool Bane Angaray)- 'मैं शक की बुनियाद पर केस का पन्ना खोलता हूं और उसे यकीन में बदलकर किताब बंद कर देता हूं'
गिरफ्तार (Geraftaar) - 'हर पैदा होने वाले को मरते वक्त कफन पहनना पड़ा है, वैसे ही हर काले धंधे करने वाले को हथकड़ी पहननी पड़ी है'
अंधा कानून (Andha Kanoon)- 'एक मौत तेरे गुनाहों की सजा के लिए काफी नहीं'
रोबोट (Robot)- 'मनुष्य की बनाई हुई दो चीजें कमाल की है, एक मैं दूसरी तुम..'
आतंक ही आतंक (Aatank Hi Aatank)- 'रिवॉल्वर से ज्यादा खतरनाक चीज अगर कोई है... तो वो है तुम्हारी आंखें'
चालबाज (ChaalBaaz)- 'आज संडे है, तो दिन में दारू पीने का डे है'
हम (Hum)- 'जिस तरह जमीन पर पैर रखे बगैर इंसान चल नहीं सकते.. उसी तरह मुजरिम कानून से भाग सकता है, लेकिन बच नहीं सकता '
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS