रजनीकांत का BJP पर आरोप, जबरन पार्टी में शामिल करना चाहती है भाजपा

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का बच्चा बच्चा फैन है। उनका अंदाज और उनका स्टाइल बाकी एक्टर्स से बेहद अलग और यूनिक है। यही कारण है कि बढ़ती उम्र में वो और भी पॉपुलरिटी बढ़ती जा रही है। उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए नेता-राजनेत उन्हें अपने राजनीतिक पार्टियों में शामिल करना चाहते है, लेकिन रजनीकांत किसी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते। इस कड़ी में उन्होंने बीजेपी पर जबरन पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया है। रजनीकांत ने कहा कि 'बीजेपी मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है.. लेकिन मैं उनकी जाल में फंसने वाला नहीं हूं'..
Rajinikanth: Bharatiya Janata Party (BJP) is trying to paint me saffron, same they tried with Thiruvalluvar (Tamil poet). The fact remains that neither Thiruvalluvar nor I will fall into their trap. pic.twitter.com/abvwfbCSJp
— ANI (@ANI) November 8, 2019
रजनीकांत ने अपना बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रजनीकांत ने कहा कि 'बीजेपी मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है.. यही उन्होंने कवि तिरुवल्लुवर के साथ करने की कोशिश की, लेकिन उनके लिए परेशानी की बात ये है कि मैं और न ही तिरुवल्लुवर उनके जाल में फंसने वाले है'... उन्होंने आगे कहा कि 'कुछ लोग और मीडिया ये बताने की कोशिश कर रही है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं... ये सच नहीं है, कोई भी राजनीतिक दल खुश होगा अगर कोई उनका साथ देगा, लेकिन फैसला लेना मेरे ऊपर है'
Best wishes to not just a superstar.. The only superstar! Rajni garu in full motion #DarbarMotionPoster https://t.co/kE1jxtIRzQ 🔥 #DARBAR @rajinikanth #Nayanthara @SunielVShetty @i_nivethathomas @anirudhofficial @santoshsivan @sreekar_prasad @LycaProductions #DarbarThiruvizha
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 7, 2019
एक समारोह के दौरान उन्होंने कमल हासन के राजनीति में शामिल होन को लेकर भी चुटकी ली थी। दरअसल, रजनीकांत राज कमल फिल्म्स इंटनेश्नल के कार्यक्रम में दिवंगत फिल्म निर्देशक 'के बालाचंदर' की मूर्ति का अनावरण करने चेन्नई पहुंचे थे। कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कमल हासन के राजनीति में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया। रजनीकांत ने कहा कि आप सिनेमा को कभी नहीं भूलना.. क्योंकि सिनेमा हमेशा आपकी कला को आगे बढ़ाएगा। आपको बता दें कि रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'दरबार' को लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।इस मोशन पोस्टर को सलमान खान से लेकर महेश बाबू तक सभी ने शेयर किया। ये फिल्म चार भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिनमें हिंदी, मलयालम, तमिल के अलावा तेलुगु भाषा भी शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS