बॉलीवुड के इस एक्टर ने अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा, शाहरुख-सलमान को भी पीछे छोड़ा

बॉलीवुड के इस एक्टर ने अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा, शाहरुख-सलमान को भी पीछे छोड़ा
X
बॉलीवुड के इस एक्टर ने अक्षय कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं, इस एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे पछाड़ दिए।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए काफी चर्चाओं में है। अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फिल्म करने के लिए जाने जाते है। लेकिन अब इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर ने उनका ये खिताब छीन लिया है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्में है। लेकिन इस एक्टर के पास अक्षय कुमार की लिस्ट से भी लंबी लिस्ट है। ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि राजकुमार राव है।

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की लिस्ट में 8 फिल्में है। राजकुमार राव की दो फिल्में फिलहाल तो खूब सुर्खियां बटोर रही है। 'लूडो' और 'छलांग'.... दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म 'लूडो' के डायरेक्शन अनुराग बासु ने किया है। वहीं 'छलांग' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए जा रहे है। राजकुमार राव के झोली में और भी कई शानदार फिल्में है। राजकुमार राव आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' के दूसरे पार्ट 'बधाई दो' में नजर आएंगे।




इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देगीं। इसके अलावा, फिल्म 'हम दो हमारे दो' भी है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, 'रूही अफसाना' फिल्म भी राजकुमार राव साइन कर चुके है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में भी राजकुमार राव भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा है। इसके अलावा, फिल्म 'चुपके-चुपके' में भी दिखाई देंगे। ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी। ये फिल्म एक तेलुगू फिल्म के रीमेक है।

Tags

Next Story